ब्रेकिंग
संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बद... कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा ‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम? क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या हाथरस सत्संग भगदड़: SIT ने कोर्ट में पेश की 3200 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 121 लोगों की हुई थी मौत; 11...

स्मार्टफोन में लग गया लॉक तो टेंशन न लें, ऐसे खुल जाएगा फोन

अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए हम अक्सर उसमें पिन, पासवर्ड या पैटर्न लॉक लगाते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम अपना लॉक भूल जाते हैं और फोन लॉक हो जाता है. ऐसे हालात में घबराने की जरूरत नहीं है. कई फोन में आजकल बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं. अगर फोन का पासवर्ड वगैरह भूल गए हैं तो इसे खोलने के लिए कुछ रास्ता खोजना होगा. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं.

फोन को अनलॉक करना थोड़ी मुश्किल हो सकता है, लेकिन इसे खोलने के लिए आप गूगल फाइंड माई डिवाइस की मदद ले सकते हैं. अगर आप फिंगरप्रिंट या फेशियल रिकॉग्निशन जैसे बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो पासवर्ड आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है. जब स्मार्टफोन का पासवर्ड आदि भूल जाएं तो ये तरीका अपनाएं.

Google Find My Device का इस्तेमाल करें

अपना लॉक्ड फोन खोलने के लिए आप गूगल फाइंड माई डिवाइस की मदद ले सकते हैं-

गूगल अकाउंट से लिंक: अगर आपने फोन को अपने गूगल अकाउंट से लिंक किया है तो आप Google Find My Device का इस्तेमाल करके अपने फोन को अनलॉक कर सकते हैं.

कंप्यूटर या दूसरे फोन से लॉग इन करें: किसी दूसरे कंप्यूटर या फोन से Google Find My Device वेबसाइट पर जाएं और अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करें.

फोन रीसेट करें: आपको अपने सभी डिवाइसों की एक लिस्ट दिखाई देगी. उस फोन को चुनें जिसे आप अनलॉक करना चाहते हैं और ‘Factory Reset Data’ ऑप्शन पर क्लिक करें. Reset पर क्लिक करके फोन को रीसेट कर दें.

नया पासवर्ड: यहां आप फोन के लिए नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं.

इस तरीके से पासवर्ड समेत सारा डेटा उड़ जाता है. इसलिए अगर आप यह तरीका अपनाने चाहते हैं तो ध्यान रहे कि पहले ही फोन के डेटा का बैकअप ले कर रखें. वरना सारा डेटा डिलीट हो जाएगा. इसलिए बैकअप लेना अपनी आदत में शुमार करें.

स्मार्टफोन कंपनी के फाइंड माई डिवाइस फीचर

ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनी का अपना एक फाइंड माई डिवाइस जैसा फीचर होता है. जैसे कि सैमसंग का SmartThings Find आदि. जब आप लिमिट से ज्यादा पासवर्ड डाल देते हैं, तो आपका Forgot Password ऑप्शन दिख सकता है.

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको लॉगइन करना होगा. फोन में पहले से ही बैकअप हो और पहले से स्मार्टफोन कंपनी की सर्विस में लॉगइन होना चाहिए. लेकिन इसमें भी डेटा लॉस का खतरा है.

ध्यान रखने वाली बातें

अगर आपने अपने फोन का डेटा बैकअप नहीं लिया है तो आपका डेटा डिलीट हो सकता है. इसलिए, अपने डेटा का नियमित रूप से बैकअप लेते रहें. स्मार्टफोन का लॉक खोलने के दौरान डेटा डिलीट होने का खतरा रहता है. लेकिन अगर आप चाहते हैं को डेटा लॉस न हो तो फिर अथोराइज्ड सर्विस सेंटर की मदद ले सकते हैं.

संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई     |     एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल     |     नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बदमाश     |     कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा     |     महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा     |     ‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर     |     नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम?     |     क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल     |     दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या     |     हाथरस सत्संग भगदड़: SIT ने कोर्ट में पेश की 3200 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 121 लोगों की हुई थी मौत; 11 लोग हुए थे गिरफ्तार     |