स्मार्टचिप कंपनी एक अक्टूबर से नहीं करेगी आरटीओ का काम, वाहन पंजीयन, ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों की बढ़ेगी परेशानी
भोपाल। वर्ष 2001 से प्रदेश के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और जिला परिवहन कार्यालय(डीटीओ) में बनने वाले ड्राइविंग लाइसेंस व पंजीयन कार्ड प्रिंट करने काम देख रही स्मार्टचिप कंपनी के प्रदेश भर के 428 कर्मचारी एक अक्टूबर से आरटीओ-डीटीओ संबंधी काम नहीं करेंगे। दरअसल इस कंपनी का टेंडर 30 सितंबर को पूरा हो रहा है। अभी तक परिवहन विभाग ने कंपनी का काम आगे नहीं बढ़ाया है। वहीं कंपनी भी काम करना नहीं चाह रही है।