ब्रेकिंग
संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बद... कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा ‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम? क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या हाथरस सत्संग भगदड़: SIT ने कोर्ट में पेश की 3200 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 121 लोगों की हुई थी मौत; 11...

सूर्यग्रहण में क्या होता है रिंग ऑफ फायर? क्या इस बार भारतवासी देख पाएंगे ये दुर्लभ नजारा

 जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से होकर गुजरता है तो उस दौरान सूर्य का कुछ अंश ढक जाता है. उस खगोलीय घटना को ग्रहण कहा जाता है. साल 2024 में दूसरा ग्रहण लगने जा रहा है. ये इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण भी होगा. जब भी सूर्य ग्रहण लगता है को आकाश में कुछ दुर्लभ दृश्य हमेशा देखने को मिलते हैं. इसमें से एक रिंग ऑफ फायर भी है. इस बार भी सूर्य ग्रहण पर रिंग ऑफ फायर नजर आएगा. आइये जानते हैं कि क्या ये दुर्लभ नजारा भारत में भी दिखेगा.

कितने प्रकार के होते हैं सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण की बात करें तो ये कुल 3 प्रकार के होते हैं. पहला सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण के नाम से जाना जाता है. पूर्ण सूर्य ग्रहण में चंद्रमा पूरी तरह से पृथवी को ढंक लेता है. ये वो समय होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी के बहुत पास होता है. ये वो समय होता है जब धरती पर अंधेरा छा जाता है.

दूसरा ग्रहण आंशिक सूर्य ग्रहण के नाम से जाना जाता है. इसमें चंद्रमा पूरी तरह से सूरज को धंक नहीं पाता है और उसकी आंशिक छाया ही पृथ्वी पर पड़ती है. इस स्थिति को आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं.

तीसरा सूर्य ग्रहण वलयाकार सूर्य ग्रहण के नाम से जाना जाता है. इसमें चंद्रमा बहुत दूरी से सूर्य और पृथ्वी के बीच से निकलता है. इस ग्रहण में चंद्रमा पूरी तरह से सूर्य को ढंक नहीं पाता है और उसकी छाया सूर्य के बीच में पड़ती है.

क्या होता है रिंग ऑफ फायर

वलयाकार सूर्य ग्रहण के दौरान जब चांद की छाया सूर्य पर पड़ती है तो एक छल्ले के आकार जैसा दृश्य नजर आता है. इसकी रोशनी काफी तेज चमकती है. इसे साइंस की भाषा में एन्युलर सोलर एक्लिप्स भी कहते हैं. लेकिन ये जरूरी नहीं है कि ये नजारा हर ग्रहण में नजर आए. कभी-कभी तो सालों में एक बार ऐसा दुर्लभ दृश्य दिखाई देता है. लोग भी इस नजारे का आनंद उठाने के लिए बेकरार रहते हैं.

क्या भारत में दिखेगा रिंक ऑफ फायर?

सूर्य ग्रहण की बात करें तो ये 2 अक्टूबर को रात में 9 बजकर 13 मिनट से शुरू होगा और ये अगले दिन यानी 3 अक्टूबर को 3 बजकर 17 मिनट पर खत्म होगा. जब ये सूर्यग्रहण लगेगा उस दौरान भारत में रात का समय होगा. इसलिए ये सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा साथ ही भारतवासी रिंग ऑफ फायर का भी नजारा खुली आंखों से नहीं देख पाएंगे. वहीं इसे अर्जेंटीना, पेरू साउथ अमेरिका समेत अन्य जगहों पर देखा जाएगा. सूर्य ग्रहण का समय रात में पड़ने की वजह से भारत में सूतक काल नहीं लगेगा. सूतक काल वो समय होता है जब किसी भी शुभ कार्य की मनाही होती है और इस अवधि में मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. लेकिन भारत में इस बार ऐसा नहीं होगा.

संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई     |     एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल     |     नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बदमाश     |     कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा     |     महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा     |     ‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर     |     नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम?     |     क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल     |     दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या     |     हाथरस सत्संग भगदड़: SIT ने कोर्ट में पेश की 3200 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 121 लोगों की हुई थी मौत; 11 लोग हुए थे गिरफ्तार     |