ब्रेकिंग
सत्ता पाकर भी चैन से नहीं बैठे नीतीश, हार के बाद आखिर क्यों अंडरग्राउंड हैं तेजस्वी? बिहार में नई सि... फिल्मी स्टाइल में रेस्क्यू! 12 दिन, 500 कैमरे और एक अभेद्य जाल... ऐसे खाकी ने जीती अपहरणकर्ताओं से ज... हरिद्वार में नया विवाद: 'गंगा घाट पर गैर-हिंदू बैन हों, चाहे वो सरकारी कर्मचारी हों या पत्रकार', अखा... भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस ; पारदर्शी शासन की पहचान बनी मान सरकार ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं...
मनोरंजन

करीना कपूर के शो ‘व्हाट वीमेन वांट‘ में भारती सिंह आईं नजर

कॉमेडी दुनिया की जानी मानी अभिनेत्री भारती सिंह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं। भारती रियलिटी शो के साथ-साथ अपने यूट्यूब चैनल पर भी काफी धमाल मचाती नजर आती हैं। भारती अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सारे अपडेट अपने व्लॉग के माध्यम से दर्शकों को देती हैं। हाल ही में, भारती ने करीना कपूर खान से मिलने के अपने अनुभव को साझा किया।

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी बी-टाउन की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में सो एक रही है। यह कपल एक क्यूट से बच्चे के माता-पिता भी बन चुके हैं। भारती के बच्चे गोला को सोशल मीडिया पर फैंस का खूब प्यार मिलता है। उनके बेटे की वीडियो पर मिलियन में व्यूज जाते हैं। यही नहीं, भारती भी मीडिया में अपने बेटे के साथ अक्सर स्पॉट होती रहती हैं।

हाल ही में, भारती करीना कपूर के  टॉक शो ‘व्हाट वीमेन वांट‘ में गई थीं, जहां जाने के बाद भारती ने एक वीडियो के जरिए अपने अनुभव को साझा किया। इस वीडियो की शुरुआत भारती ने ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर के किरदार ‘कौन है ये जिसने दोबारा मुड़के मुझे नहीं देखा?’ के आइकॉनिक डायलॉग से करती हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि वह करीना से मिलने को लेकर काफी नर्वस हैं।

वीडियो में आगे भारती ने बताया कि वह कपड़ों के साथ-साथ अपने मेकअप को लेकर भी चिंतित है और उम्मीद करती है कि वह सब कुछ ठीक कर लेंगी। स्टूडियो में पहुंचने के बाद वह अपने बाल ठीक करने लगती हैं कि तभी उनकी टीम का एक मेंबर आकर उन्हें इंफॉर्म करता है कि करीना उनके इंतजार कर रही हैं। इस पर भारती कहती हैं, ‘सच्ची में करीना जी मेरा इंतजार कर रहे हैं?”।’ इसके बाद भारती शूटिंग की कुछ झलक भी दिखाती हैं।

इसके बाद भारती करीना से मिलने के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताती हैं कि वह कई बार करीना से मिली हैं, लेकिन यह पहली बार है कि वह इतनी सरलता से उनसे मिली हैं। इसके बाद भारती करीना को वीडियो में लेकर आती है और करीना कहती हैं, ‘भारती ने वादा किया है गोबी के पराठे और मटन जो वह अभी हर्ष के लिए बनाए हैं, मेरे को खिलाएंगी। इसके आगे करीना कहती हैं कि मुझे और मेरे परिवार को हंसाने के लिए भारती का शुक्रिया।’

 

Related Articles

Back to top button