इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मिलावट के खिलाफ खाद्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है, ग्वालियर से आए एक हजार किलो मावा और मिठाई को इंदौर के पालदा स्थित तीन इमली बस स्टैंड पर खाद्य विभाग ने पकड़ा है, इस मावा को इंदौर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने की कोशिश थी। इंदौर खाद्य विभाग के द्वारा त्योहारों को देखते हुए मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दौर लगातार जारी है। जहां पूर्व में खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए सौंफ और मिलावटी घी बनाने वालों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की थी।
इस पूरे मामले को लेकर खाद्य विभाग के अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन इमली बस स्टैंड पर बस से आया एक हजार किलो मावा और मिठाई जब्त की है यह मावा ग्वालियर से इंदौर लाया गया था, जिसे इंदौर के आसपास के जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों में खपाने का प्रयास किया जा रहा था। इसके साथ ही खाद्य विभाग ने बस से टैक्सी में ले जा रहे रिक्शा चालक को भी मावे के साथ पकड़ा है। पकड़े गए मावा और मिठाई की कीमत तीन से चार लाख रुपए बताई जा रही है।