ब्रेकिंग
MVA की गाड़ी में न पहिए-न ब्रेक, ड्राइवर की सीट का भी झगड़ा…महाराष्ट्र के धुले में बोले पीएम मोदी सुप्रीम कोर्ट ने AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर दिया फैसला, फिर क्यों बनाई गई 3 जजों की नई बेंच? छिंदवाड़ा में खाना खाने के दौरान मामूली बात पर पत्‍नी को मारा ... बीच-बचाव करने आए मौसेरे भाई को पीट... इंदौर की स्टार्टअप कंपनी घाना में बांटेगी 10 लाख उन्नत चूल्हे, इससे पर्यावरण में होगा सुधार बैरागढ़ में 3 कपड़ा दुकानों में लगी भीषण आग, एक करोड़ का माल जलकर खाक... दमकलों ने पाया काबू डबरा में जेल से पैरोल पर बाहर आए जसवंत सिंह पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, हुई मौत बड़े घोटाले पर EOW का शिकंजा: पंचसेवा गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल समेत कई अधिकारियों को E... मंडला में 5 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू, पिंडरई रेलवे चौकी से पकड़कर सर्प मित्र ने जंगल में छोड़ा आरोन में दादा की गोदी से छीन ले गए 6 माह की बच्ची, 7 लाख की मांगी फिरौती, 3 आरोपी गिरफ्तारी यदि आप भी समोसे खाने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है…

राजस्थान: धौलपुर में भीषण हादसा, बस ने टेंपो में मारी टक्कर; 8 बच्चों सहित 11 की मौत

राजस्थान के धौलपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां स्लीपर कोच बस ने एक टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में टेंपो सवार 11 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्चियां, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

टेंपो सवार बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला निवासी हैं. ये लोग बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. यहां से सभी टेंपो से वापस लौट रहे थे. इसी बीच, एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक ये हादसा हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस की एक टीम तत्काल मौके पर पहुंची और टेंपो से शवों को बाहर निकाला. वहीं, घायलों को धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है.

टेंपो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त

इस हादसे में टेंपो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. सड़क पर वाहन के पुर्जे बिखरे दिखाई दिए. गाड़ी के शीशे टूटकर सड़क पर बिखरे पड़े थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के पीछे बैठे लोग वाहन में ही फंसे रहे. टक्कर के बाद टेंपो में बैठे कुछ लोग सड़क पर आकर गिर गए. यह हादसा शनिवार रात साढ़े 11 बजे के करीब हुआ है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना भेज दी गई है. वे धौलपुर आ रहे हैं. क्षतिग्रस्त टेंपो को पुलिस ने सड़क से किनारे हटवा लिया है.

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

पुलिस ने बताया है कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है. घायलों में स्लीपर कोच का ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही उप जिला कलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा, सर्किल ऑफिसर महेन्द्र कुमार मीणा, बाड़ी पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल

इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा. कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए जाम को हटा दिया. पुलिस ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ है, वहां पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. हादसे के बारे में राहगीरों से जानकारी ली गई है.

MVA की गाड़ी में न पहिए-न ब्रेक, ड्राइवर की सीट का भी झगड़ा…महाराष्ट्र के धुले में बोले पीएम मोदी     |     सुप्रीम कोर्ट ने AMU के अल्पसंख्यक दर्जे पर दिया फैसला, फिर क्यों बनाई गई 3 जजों की नई बेंच?     |     छिंदवाड़ा में खाना खाने के दौरान मामूली बात पर पत्‍नी को मारा … बीच-बचाव करने आए मौसेरे भाई को पीटा     |     इंदौर की स्टार्टअप कंपनी घाना में बांटेगी 10 लाख उन्नत चूल्हे, इससे पर्यावरण में होगा सुधार     |     बैरागढ़ में 3 कपड़ा दुकानों में लगी भीषण आग, एक करोड़ का माल जलकर खाक… दमकलों ने पाया काबू     |     डबरा में जेल से पैरोल पर बाहर आए जसवंत सिंह पर अज्ञात बदमाशों ने की फायरिंग, हुई मौत     |     बड़े घोटाले पर EOW का शिकंजा: पंचसेवा गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष अशोक गोयल समेत कई अधिकारियों को EOW का नोटिस जारी     |     मंडला में 5 फीट लंबे कोबरा का रेस्क्यू, पिंडरई रेलवे चौकी से पकड़कर सर्प मित्र ने जंगल में छोड़ा     |     आरोन में दादा की गोदी से छीन ले गए 6 माह की बच्ची, 7 लाख की मांगी फिरौती, 3 आरोपी गिरफ्तारी     |     यदि आप भी समोसे खाने के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए है…     |