ब्रेकिंग
संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बद... कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा ‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम? क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या हाथरस सत्संग भगदड़: SIT ने कोर्ट में पेश की 3200 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 121 लोगों की हुई थी मौत; 11...

वर्ली सीट पर आदित्य ठाकरे को बीजेपी टक्कर देगी या NCP, चर्चा में इन 2 नेताओं के नाम

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के चयन को लेकर लगातार मंथन किया जा रहा है. 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है, लेकिन कई सीटों पर उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है. मुंबई की हाई प्रोफाइल सीटों में एक सीट है वर्ली विधानसभा सीट. यहां से शिवसेना (UBT) ने आदित्य ठाकरे को मैदान में उतारा है जबकि शिवसेना (एकनाथ शिंदे) भी कड़ी चुनौती देने की तैयारी में जुटी है. इसके लिए 2 बड़े नामों पर चर्चा चल रही है.

शिवसेना (शिंदे गुट) उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को कड़ी चुनौती देने के लिए राज्यसभा सांसद मिलिंद देवड़ा को चुनावी मैदानी में उतारने की रणनीति पर काम कर रही है. पार्टी में इस संबंध में गंभीर मंथन भी हुआ है. इसी सिलसिले में मिलिंद देवड़ा से भी सीएम शिंदे सहित तमाम बड़े नेताओं ने बातचीत की है और विचार किया जा रहा है आदित्य के सामने मजबूत युवा चेहरे के तौर पर मिलिंद देवड़ा को ही उतारा जाए. हालांकि इस पर अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका है.

मंथन में जुटा एकनाथ शिंदे गुट

ताकतवर देवड़ा परिवार के वारिस मिलिंद देवड़ा के करीबियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अभी सिर्फ विचार विमर्श हो रहा है, अंतिम निर्णय पार्टी लेंगी.

मिलिंद के अलावा वर्ली सीट पर बीजेपी की ओर से शायना NC के नाम की भी चर्चा चल रही है. शायना NC का पूरा नाम शाइना नाना चुडासमा है और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में बेहद कामयाब रही हैं. शाइना इस समय भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता भी हैं. शायना NC ने पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से लगातार मुलाकात कर रही हैं और बैठक भी करना शुरू कर दिया है.

BJP भी कर रही खास प्लानिंग

हालांकि वर्ली सीट किसके कोटे में जाएगी, ये स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि महायुति गठबंधन में शिंदे गुट को कोटे के तहत यह सीट मिल जाए. ऐसे में उनके पास मजबूत चेहरे के रूप में मिलिंद देवड़ा हैं लेकिन वर्ली सीट पर बहुतायत में मराठी वोटर्स जीत तय करते हैं, ऐसे में पार्टियों के लिए इसका भी ध्यान रखना अनिवार्य है.

अगर मिलिंद देवड़ा चुनाव नहीं लड़ते हैं तो बीजेपी शायना NC को शिंदे गुट ज्वाइन कराकर मैदान में उतार सकती है. इससे पहले बीजेपी अपने 2 पूर्व सांसदों समेत कुल 3 नेताओं को एनसीपी (अजीत पवार गुट) ज्वाइन कराकर वहां से टिकट दिला दिया है.

29 तक नामांकन दाखिल करने का वक्त

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे तेज साड़ी पहनने का रिकॉर्ड बनाने वाले शायना ने साल 2004 में राजनीति में प्रवेश किया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं. वह बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की सदस्य और पार्टी की महाराष्ट्र इकाई की कोषाध्यक्ष के पदों पर हैं.

महाराष्ट्र में चुनाव के लिए 22 अक्टूबर को प्रक्रिया शुरू होने के बाद से अब तक राज्य भर में आदित्य ठाकरे समेत 150 से अधिक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर है. यहां पर 20 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी. मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई     |     एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल     |     नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बदमाश     |     कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा     |     महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा     |     ‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर     |     नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम?     |     क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल     |     दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या     |     हाथरस सत्संग भगदड़: SIT ने कोर्ट में पेश की 3200 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 121 लोगों की हुई थी मौत; 11 लोग हुए थे गिरफ्तार     |