कश्मीर संभाग में आतंकियों से सुरक्षाकर्मियों को दो जगह मुठभेड़ चल रही है. इसमें दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है, जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं. कश्मीर संभाग के श्रीनगर जिले में तड़के सुबह से ही खानयार में मुठभेड़ चल रही हैं. सूत्रों के अनुसार इस मुठभेड़ में 1-2 मिलिटेंटस छुपे हुए होने की संभावना हैं. श्रीनगर खानयार एक रिहायशी इलाका है, इस कारण सुरक्षाबलों की कोशिश है कि कोलेट्रल डैमेज को कम किया जाए, जिसके नतीजे में ऑपरेशन में समय लग रहा है.
दूसरी मुठभेड़ दक्षणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू में देखी गई, जिसमें दो मिलिटेंटस के मारे जाने की पुष्टि सेना ने की है. मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम सेना की एक गाड़ी पर फायरिंग की घटना के बाद बांडीपोरा में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी घायल
वहीं, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के मागाम में बीती रात दो प्रवासी मजदूरों पर मिलीटेंटस ने हमला कर उनको घायल कर दिया, जिसके नतीजे में हमलावरों की तलाश करने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
श्रीनगर में सुबह से चल रही मुठभेड़ में 4 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं, जिसमें जम्मू कश्मीर पुलिस स्पेशल ऑपरेशन गुट के 2 और सीआरपीफ के क्विक एक्शन टीम से 2 जवान शामिल हैं. श्रीनगर में करीब 7 घंटे से मुठभेड़ जारी है.