ब्रेकिंग
जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल... पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 39... नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार? ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार? कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन

सीएम मोहन बोले- कांग्रेस जो 55 साल में नहीं कर पाई वो भाजपा ने 20 में करके दिखाया, कांग्रेस प्रत्याशी को बताया फ्यूज़ बल्ब

बुधनी : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव लगातार बुधनी विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में जुटे हुए हैं। भैरुंदा क्षेत्र में दौरा कर उन्होंने जनसभा की और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया। वही शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ग्राम सतराना एवं लाड़कूई पहुंचे। जहां जनता को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर कहा कि यह फ्यूज बल्ब उनमें करंट ही नहीं है। यह कांग्रेसी लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा सीएम यादव ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में हारे हुए प्रत्याशी बुधनी विधानसभा में कांग्रेस का प्रचार कर रहे है। कांग्रेस की इतनी गंदी सोच है कि कभी उन्होंने ने आदिवासियों को ऊपर नहीं जाने दिया। एक मोदी सरकार है जिन्होंने राष्ट्रपति तक पहुँचने का कार्य किया।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि काश हमारे बच्चों को आज से 20 साल पहले पढ़ने के लिए अच्छे स्कूल मिल जाते हैं तो हमारे बच्चे भी विदेश में होते। कांग्रेस अगर कान पकड़कर कर बैठक उठक करें तो भी माफ नही होंगे, उन्होंने इतने पाप किए है। कंस और कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है। यह सिर्फ झूठ फैलाने का काम करते है। अंत मे डॉक्टर मोहन यादव ने सभी को संकल्प दिला कर 13 तारीख को भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को मतदान कर भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प दिलवाया।

कांग्रेस ने लोगों को अंधे कुएं में डाला- सीएम मोहन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि कांग्रेस ने लोगों को अंधे कुएं में डाला और कांग्रेस के लोगों से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने 55 साल में क्या किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अगर आएं, तो उनसे 55 सालों का हिसाब पूछा जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 20 साल में ऐसा विकास किया है, जो कांग्रेस 55 सालों में नहीं कर पाई, लेकिन कांग्रेस लोगों को अंधे कुएं में डालकर बस अपनी राजनीति की रोटियां सेंकती रही। उसे विकास से कोई लेना-देना नहीं था। प्रदेश में विकास के इस सिलसिले को जारी रखना है और रिकॉर्ड वोटों से भाजपा को जिताना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आज पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध है और सिर्फ बुधनी ही नहीं, बल्कि दिल्ली की मेट्रो ट्रेन भी मध्यप्रदेश की बिजली से चल रही है। किसानों के लिए भाजपा सरकार ने जो काम किए हैं, वो ‘न भूतो न भविष्यति’ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि देना चालू किया, तो 6 हजार रुपये मध्यप्रदेश सरकार भी दे रही है। कांग्रेस की सरकारों ने कभी एक पैसा किसानों के खातों में नहीं डाला।

कांग्रेस और कंस में कोई अंतर नहीं- सीएम मोहन

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि इस चुनाव में जहां एक ओर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी है, वहीं दूसरी तरफ विनाश करने वाले भी लोगों के बीच आ रहे हैं। जब ये आएं, तो इनसे 55 साल का हिसाब मांगना। डॉ यादव ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति मातृ सत्ता पर आधारित है। हम अपने देश को भी माता मानते हैं, लेकिन कांग्रेस के लोगों को सनातन संस्कृति पसंद नहीं है। इन्होंने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने में रुकावटें डाली। उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं, वो किसी काम का नहीं। कांग्रेस के लोग कंस के रास्ते पर चल रहे हैं।

जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर?     |     बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां     |     देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी     |     दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg     |     महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल गए थे संकेत     |     पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश     |     इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 3900 मीटर लंबा रनवे तैयार है. जेवर एयरपोर्ट का एक टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टावर लगभग तैयार हो गया है. जेवर एयरपोर्ट पर पिछले दिनों कई विमान रनवे के ऊपर से होते हुए गुजरे भी हैं. टर्मिनल फिनिशिंग का चल रहा है काम जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग का काम चल रहा है. जेवर एयरपोर्ट पर घने कोहरे विमानों को लैंड कराने के लिए तैयारी की जा रही है. जेवर एयरपोर्ट पर कैट एक और कैट तीन उपकरण स्थापित हो चुके हैं. जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं. इस एयरपोर्ट पर टिकट की बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. इस एयरपोर्ट पर संचालन का काम भी 2025 से ही शुरू होगा.     |     नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार?     |     ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार?     |     कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन     |