ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
उत्तरप्रदेश

चाय पीने को लेकर BHU के छात्रों और दुकानदारों में जम कर हुई मारपीट, दो गिरफ्तार

लंका के सीर गेट के पास सोमवार की रात चाय पीने के विवाद में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों व दुकानदारों में मारपीट हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दुकानदार समेत दो छात्रों को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में उनका चालान कर दिया।

छात्रों ने दिया धरना

इसकी जानकारी मंगलवार की सुबह छात्रों को हुई तो उन्होंने सिंह द्वार बंद कर धरना प्रदर्शन किया। बाद में पुलिसकर्मियों के समझाने पर गेट खोला गया। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर बलवा, मारपीट समेत विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

चाय के लिए हुई मारपीट

विश्वविद्यालय के कुछ छात्र राज करीब साढ़े 11 बजे गेट के पास एक दुकान पर चाय पीने पहुंचे थे। इस दौरान चाय विक्रेता दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। छात्रों ने दुकानदार से चाय पिलाने को कहा तो वह दुकान बंद होने का हवाला देकर घर जाने लगा। इस बात से नाराज छात्र उसकी पिटाई करने लगे। शोरगुल सुनकर अगल-बगल के दुकानदार व लोग जुट गए।

देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। क्षेत्रीय लोग भारी पडने लगे तो छात्रों में भगदड़ मच गई। इस बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से दुकानदार विजय यादव व दो छात्रों सुजीत पासवान और मनीष कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया। छात्रों को हिरासत में लेने की जानकारी होने पर सुबह बड़ी संख्या में छात्र सिंह द्वार को बंद कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

छात्रों ने आरोप लगाया कि गेट के पास दुकानदार देर रात शराब बेचते हैं जिससे माहौल खराब होता है। सिंहद्वार बंद होने की जानकारी मिलने पर फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक लंका अश्वनी पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझा-बुझाकर किसी तरह प्रदर्शन खत्म कराकर गेट खुलवाया।

 

Related Articles

Back to top button