ब्रेकिंग
मोबाइल गुम या हो फ्रॉड…अब एक ही जगह दर्ज होगी शिकायत, Super App हो रहा लॉन्च आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में असम पुलिस को बड़ी कामयाबी, 8 आतंकियों को किया गिरफ्तार कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू, श्रीनगर में जमी डल झील ,पाइप लाइन में जमा पानी प्यार, रेप, शादी फिर घर से निकाला, UP पुलिस के सिपाही ने दिया ऐसा दर्द; कमिश्नर को बताई आपबीती संजय राउत के बंगले के बाहर संदिग्ध ‘रेकी’ के मामले में पुलिस दो संदिग्धों को छोड़ा NCP में अलग-थलग पड़े छगन भुजबल, क्या लेंगे कोई बड़ा फैसला? अटकलें तेज बिहार: दरभंगा में घर में छिपाकर रखे आठ थे मगरमच्छ, 3 तस्करों को पुलिस ने दबोचा 14 बिल पर 2 मुद्दे भारी…शीतकालीन सत्र में संसद के 65 घंटे कैसे हो गए बर्बाद? 51 करोड़ रुपये लागत, 176 लग्जरी कॉटेज; प्रयागराज महाकुंभ में डोम सिटी हिल स्टेशन जैसा देगी अहसास PM मोदी 65 बार नॉर्थ ईस्ट आए, कोई ना कोई तोहफा लाए: अमित शाह

मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाऊंगी… सीसामऊ से जीत के बाद ऐसा क्यों बोलीं सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने जीत हासिल की. इस सीट पर सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने जीत का परचम फहराया. सीसामऊ सीट पर लगातार तीन बार जीत दर्ज करने वाले इरफान सोलंकी की पत्नी को पार्टी ने इस बार मौका दिया था. जीत दर्ज करने के बाद नसीम सोलंकी ने कहा, अपने समर्थकों के लिए वो मंदिर, गुरुद्वारों और चर्च में जाएंगी. वहीं, इस सीट से दूसरे पायदान पर रहे बीजेपी के सुरेश अवस्थी ने दावा किया कि हिंदू वोटों के बटने की वजह से वो हार गए.

इस सीट से सपा नेता इरफान सोलंकी लगातार तीन बार चुनाव जीते, लेकिन अग्निकांड में उनके जेल जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद अब उपचुनाव में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ने 69 हजार 714 वोटों के साथ जीत हासिल की. वहीं, बीजेपी के सुरेश अवस्थी ने 61150 वोट हासिल किए.

जीत के बाद मंदिर जाएंगी नसीम सोलंकी

जीत के बाद नसीम सोलंकी ने कहा, जिस तरीके से वोट डालने में लोगों को प्रताड़ित किया गया उनको मारा-पीटा गया उसके बाद भी लोगों ने अपना वोट डाला. मैं इसके लिए लोगों को सलाम करती हूं. मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ता और खास कर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुझे यह मौका देने के लिए धन्यवाद करती हूं. साथ ही उन्होंने कहा, यह सीट मेरे पति इरफान सोलंकी की है.

जब नसीम सोलंकी से मंदिर जाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे मेरे समर्थकों के लिए मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च जाने में कोई परेशानी नहीं है. अगर यह उन्हें खुश करता है तो. साथ ही उन्होंने कहा मैं मंदिर, गुरुद्वारा और चर्च में भी काम करवाऊंगी. वहीं, बीजेपी के सुरेश अवस्थी ने दावा किया कि, हिंदू वोटों के बटवारे की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

कुंदरकी सीट पर बीजेपी की जीत

कुंदरकी सीट पर बीजेपी के रामवीर सिंह को भारी मतों से जीत हासिल हुई. इस सीट पर 11 मुस्लिम उम्मीदवार खड़े थे और मुस्लिम समुदाय यहां पर निर्णायक भूमिका में था. इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने रामवीर सिंह को 1 लाख 45 हजार वोटों से विजय बनाया. रामवीर सिंह ने अपनी जीत के लिए मुस्लिम समुदाय का धन्यवाद किया. रामवीर सिंह ने कहा, मैं 50 हजार वोटों से जीतने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मुझे 1 लाख 45 हजार वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई. साथ ही उन्होंने कहा, मुस्लिम समुदाय ने ही उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया था.

साथ ही उन्होंने कहा, लोग मुझ से प्यार करते हैं और वो समाजवादी पार्टी से नाखुश थे. इस सीट पर लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी की ईमानदारी, विकास और सबका साथ, सबका विकास योजना के तहत वोट किया.

करहल, मीरापुर सीट पर क्या रहे नतीजे?

करहल सीट पर समाजवादी पार्टी के तेज प्रताप यादव ने जीत हासिल की. उन्होंने बीजेपी के अनुजेश प्रताप सिंह को मात दी. वहीं, मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर सपा के उम्मीदवार सुम्बुल राणा और रालोद के मिथलेश पाल के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. रालोद की मिथलेश पाल ने जीत दर्ज की. मिथलेश पाल से जब बटोगे तो कटोगे के नारे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि एकता में ताकत है. साथ ही उन्होंने पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी का भी धन्यवाद किया. खैर सीट पर बीजेपी के

खैर, गाजियाबाद सीट पर क्या रहे नतीजे?

खैर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सुरेंद्र दिलेर ने जीत हासिल की. उन्हें 100181 वोट मिले, जबकि सपा की चारू केन के खाते में 61788 वोट गए. गाजियाबाद में भी बीजेपी को जीत हासिल हुई. बीजेपी के संजीव शर्मा को कुल वोट 96946 मिले, जबकि सपा उम्मीदवार सिंह राज जाटव के खाते में 27595 वोट गए. संजीव शर्मा ने सपा के सिंह राज जाटव को 69351 वोटों के अंतर से हराया.

कटेहरी सीट पर बीजेपी की जीत

कटेहरी सीट पर एक बार फिर बीजेपी ने जीत हासिल की. यहां से बीजेपी के धर्मराज निषाद ने जीत हासिल की. वहीं, सपा की शोभावती वर्मा ने कड़ी टक्कर दी. प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की और समाजवादी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. इस सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल को 78289 वोट हासिल हुए और समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार मोहम्मद एम सिद्दीकी के खाते में 66984 वोट गए.

उत्तर प्रदेश की मझवां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य को जीत हासिल हुई. उन्होंने सपा की ज्योति बिंद को हराया. बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य को 77737 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी की डॉ. ज्योति बिंद के खाते में 72815 वोट गए.

मोबाइल गुम या हो फ्रॉड…अब एक ही जगह दर्ज होगी शिकायत, Super App हो रहा लॉन्च     |     आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में असम पुलिस को बड़ी कामयाबी, 8 आतंकियों को किया गिरफ्तार     |     कश्मीर में चिल्लई कलां शुरू, श्रीनगर में जमी डल झील ,पाइप लाइन में जमा पानी     |     प्यार, रेप, शादी फिर घर से निकाला, UP पुलिस के सिपाही ने दिया ऐसा दर्द; कमिश्नर को बताई आपबीती     |     संजय राउत के बंगले के बाहर संदिग्ध ‘रेकी’ के मामले में पुलिस दो संदिग्धों को छोड़ा     |     NCP में अलग-थलग पड़े छगन भुजबल, क्या लेंगे कोई बड़ा फैसला? अटकलें तेज     |     बिहार: दरभंगा में घर में छिपाकर रखे आठ थे मगरमच्छ, 3 तस्करों को पुलिस ने दबोचा     |     14 बिल पर 2 मुद्दे भारी…शीतकालीन सत्र में संसद के 65 घंटे कैसे हो गए बर्बाद?     |     51 करोड़ रुपये लागत, 176 लग्जरी कॉटेज; प्रयागराज महाकुंभ में डोम सिटी हिल स्टेशन जैसा देगी अहसास     |     PM मोदी 65 बार नॉर्थ ईस्ट आए, कोई ना कोई तोहफा लाए: अमित शाह     |