ब्रेकिंग
संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बद... कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा ‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम? क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या हाथरस सत्संग भगदड़: SIT ने कोर्ट में पेश की 3200 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 121 लोगों की हुई थी मौत; 11...

सलकनपुर में टैक्सी का हुआ ब्रेक फेल, बिजली के खंभे से टकराई… 5 श्रद्धालु हो गए घायल

 सीहोर। सीहोर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ मां बिजासन धाम सलकनपुर में हादसे नहीं थम पा रहे हैं। प्राइवेट अनफिट टैक्सियों की मनमानी के कारण आए दिन यहां पर हादसे हो रहे हैं। ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

ऐसा ही हादसा एक बार फिर गुरुवार रात करीब 8.30 बजे हो गया। सागर निवासी कुछ लोग नर्मदा परिक्रमा के लिए निकले हुए हैं, इसी दौरान जब वे सलकनपुर पहुंचे तो उन्होंने निजी टैक्सी की गाड़ी की और उसमें 10 लोग सवार होकर मां विजयासन धाम के दरबार में पहुंचे।

गाड़ी में सवार 10 में से 5 लोगों को आई चोट

दर्शन करके जब ये लोग घाटी से नीचे आ रहे थे, तभी इनकी गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए और वह बिजली के खंबे से जा टकराई। घटना पहाड़ी पर सूर्य गेट के पास की बताई जा रही है। इसमें गाड़ी में सवार 10 लोगों में से 5 लोगों को चोटें आई है।

घटना की सूचना मिलते ही सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार टीम के साथ रवाना हुए एवं मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। सभी घायलों को गाड़ी से रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। यहां पर घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया।

दो लोगों के मुंह में ज्यादा चोटें थी, इसके चलते उन्हें भोपाल के लिए रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सलकनपुर चौकी प्रभारी भवानी सिंह सिकरवार ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

लगातार हो रहे हादसे, फिर भी सबब नहीं

सलकनपुर में लगातार हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी यहां पर मंदिर समिति एवं जिला प्रशासन द्वारा सबब नहीं लिया जा रहा है। निजी टैक्सी की गाड़ियों से यहां पर श्रद्धालुओें को उपर लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा है। यहां पर संचालित हो रही ज्यादातर गाड़ियां कंडम स्थिति में है।

इन गाड़ियों की आरटीओ द्वारा भी जांच की गई थी, लेकिन आरटीओ ने गाड़ियों पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें यहां पर चलाने की छूट दे दी। ऐसे में अब इन कंडम वाहनों से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

यहां बता दें कि इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक यहां पर इन टैक्सी वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं तो वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं।

कांग्रेस ने उठाए सवाल

सलकनपुर में हुए हादसे को लेकर कांग्रेस के युवा नेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि सलकनपुर हमारी सबकी आस्था का केंद्र है और यहां पर आए दिन हादसे होना ठीक नहीं है।

कई बार यहां चल रही टैक्सियों को लेकर भी कहा गया है कि यहां पर टैक्सी कोटे की गाड़ियां लगाई जाए, लेकिन निजी कोटे की गाड़ियों से श्रद्धालुओं को लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा है। कंडम वाहनों से श्रद्धालुओं की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन इनकी रोकथाम के लिए कोई उचित उपाय नहीं किए जा रहे हैं। मेरा मंदिर समिति एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रमाकांत भार्गव से भी आग्रह है कि वे इस गंभीर मामले पर संज्ञान लें।

संसद धक्का-मुक्की कांड: क्राइम ब्रांच करेगी मामले की जांच, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR भी सौंपी गई     |     एक देश-एक चुनाव के लिए JPC घोषित, पीपी चौधरी बने अध्यक्ष, 27 लोकसभा और 12 राज्यसभा सांसद शामिल     |     नौकर निकला चोर… ज्वेलरी शॉप से लिए 1.5 करोड़ के सोने के बिस्किट, नानी के घर छिपाए, बोला-लूट ले गए बदमाश     |     कौन हैं UP के विशेष सचिव IAS रजनीश चंद्र, जिन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दी बैठने की सजा     |     महिला को पार्सल में मिली लाश, लेटर में लिखा- 1.30 करोड़ दो, वरना यही अंजाम तुम्हारा भी होगा     |     ‘शादी करोगी मुझसे’… छात्रा ने किया इनकार तो घर में घुसकर मारी गोली, हालत गंभीर     |     नए साल पर नैनीताल, कानाताल, औली, रानीखेत और मसूरी में कैसा रहेगा मौसम?     |     क्या मुंबई के आरे जंगल में और पेड़ काटने का प्रस्ताव है? SC का महाराष्ट्र सरकार से सवाल     |     दिल्ली के नरेला में मर्डर! अपार्टमेंट में घुसे 4 लोग, चाकू घोंपकर की शख्स की हत्या     |     हाथरस सत्संग भगदड़: SIT ने कोर्ट में पेश की 3200 पन्नों की जांच रिपोर्ट, 121 लोगों की हुई थी मौत; 11 लोग हुए थे गिरफ्तार     |