जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश
सागर: देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया की बेटी प्रियंका पटेरिया से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। प्रियंका पटेरिया ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चचेरे भाई वर्तमान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनीत पटेरिया और उनके बेटे कुशाल पटेरिया ने बिजोरा गांव में स्थित विधायक निवास में घुसकार मेरे साथ मारपीट की है। इस घटना के बाद विधायक बृज बिहारी पटेरिया और पीड़िता प्रियंका पटेरिया ने एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर मामला दर्ज कराया है।