महाविकास अघाड़ी और समाजवादी पार्टी में तकरार नजर आई है और सपा ने महाविकास अघाड़ी से बाहर होने का ऐलान कर दिया है. इसी बीच शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी को लेकर बड़ा बयान दिया है. आदित्य ठाकरे ने कहा, सपा महाराष्ट्र में बीजेपी की बी टीम है.
शिवसेना (यूबीटी) के नेता मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने को लेकर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया और विज्ञापन जारी करके बाबरी मस्जिद ढहाये जाने पर बधाई दी. इसी के बाद से सपा ने महाविकास अघाड़ी से बाहर निकलने का ऐलान कर दिया.
आदित्य ठाकरे ने क्या कहा?
आदित्य ठाकरे ने कहा, सपा के बारे में बात नहीं करना चाहता हू्ं, प्रदेश में सपा नेता बीजेपी की बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा, अखिलेश यादव अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन यहां के उनके कुछ नेता बीजेपी की मदद करते हैं, उनकी बी टीम के रूप में काम करते हैं और इन चुनावों में हम इसे देखते हैं, मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूं.
शिवसेना के नेता के जिस बाबरी मस्जिद के ट्वीट को लेकर दोनों दलों में विवाद पैदा हुआ उस ट्वीट के बारे में आदित्य ठाकरे ने कहा, कल का जो ट्वीट था वो हम पहले भी करते आए हैं. हमारा जो हिंदुत्व है स्पष्ट है हम ने कभी हिंदुत्व नहीं छोड़ा, हम हिंदुत्व के साथ हैं. हमारा हिंदुत्व हृदय में राम और हाथ को काम देने वाला हिंदुत्व है. उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने कहा था सबका साथ सब का विकास लेकिन हम असल में सबका साथ सबका विकास करते हैं.
अबू आजमी ने शिवसेना पर साधा निशाना
शिवसेना यूबीटी के नेता के ट्वीट के बाद महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबू आजमी ने कहा था, शिवसेना की तरफ से बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था. उद्धव ठाकरे के सहयोगी ने मस्जिद को ढहाये जाने की सराहना करते हुए एक्स पर पोस्ट भी किया था. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी एमवीए छोड़ रही है. सपा प्रमुख अबू आजमी ने कहा कि इस तरह की भाषा बोलने वालों में और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है.