‘बनो आत्मनिर्भर’ अभियान की दिशा में सोशल फाउंडेशन का एक और कदम
मोदीनगर (गाजियाबाद)। सोशल फाउंडेशन (एनजीओ) द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे ‘बनो आत्मनिर्भर’ अभियान के तहत 30 दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
8 दिसंबर 2024 को गाजियाबाद जिले के मोदीनगर तहसील के दौसा बंजारपुर गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में 50 महिलाओं और लड़कियों को सिलाई और ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र और संबंधित उपकरण वितरित किए गए।
हुनर को प्रोत्साहन और आत्मनिर्भरता की दिशा में पहल
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं और लड़कियों द्वारा बनाए गए वस्त्रों की बिक्री के लिए प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस मौके पर सोशल फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि संस्था का उद्देश्य महिलाओं के कौशल को प्रोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि यह 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के समाज कार्य परास्नातक (MSW) के द्वितीय वर्ष के छात्र धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षकों और सहयोगियों का योगदान
धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि 26 अक्टूबर से 23 नवंबर 2024 तक निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वूमेन टेलर सोनी और ब्यूटी विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण प्रदान किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान प्रवीन कुमार, ग्राम सहायक विनय कुमार, अजय कुमार, बिनेश कुमार (टेलर मास्टर) और युवा समाजसेवी शेखर कुमार का विशेष सहयोग रहा।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ता सोशल फाउंडेशन
सोशल फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष ज्योति रानी ने इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों की भागीदारी की सराहना की। साथ ही, सोशल फाउंडेशन स्वयं सहायता समूह, लिसाड़ी, मेरठ की संयोजक सुजाता रानी ने दौसा बंजारपुर गांव में वूमेन टेलर सोनी के नेतृत्व में एक सहायता समूह स्थापित करने की घोषणा की।
कार्यक्रम के विशेष अतिथियों की उपस्थिति
ग्राम प्रधान प्रवीन कुमार ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी बाबूराम ने की और संचालन सोशल फाउंडेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया।
समाज के लिए प्रेरणादायक पहल
इस कार्यक्रम में जगत राम, दाता राम, राज सिंह, ईश्वर सिंह, शेखर कुमार, अजय कुमार, विनय कुमार, बिनेश कुमार, कुलदीप कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और लड़कियां शामिल हुईं। कार्यक्रम के अंत में जलपान की भी व्यवस्था की गई।
सोशल फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रभावी कदम है, जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके हुनर को एक नई पहचान देने में मददगार साबित हो रहा है।