अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में आने वाले मुंगावली पिपरई रोड़ पर तहसील के पास गुरुवार की सुबह चलती स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई, आपको बता दें की इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे तत्काल भोपाल रेफर किया गया है।
इसके साथ ही कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है, गाड़ी में बैठे पांच लोग चिंगारी से घायल हो गए हैं। सभी लोग कार से बाहर निकल कर आ गए थे इन सभी लोगों को मामूली चोट आई है। बताया जा रहा है कि यह कार सागर जिले के बीना के निवासी जयनारायण बैरागी चला रहे थे।
कार का अचानक टायर फट गया था और कार ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई, इसके बाद पलटी खाने के बाद कार ने आग पकड़ ली। पिपरई पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई और पानी डालकर आग को बुझाया गया है।