ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
छत्तीसगढ़

एटीआर में सुनाई देगी सूरजपुर के बाघिन की दहाड़

बिलासपुर। सूरजपुर क्षेत्र से पकड़ी गई बाघिन की दहाड़ अचानकमार टाइगर रिजर्व में सुनाई देगी। दरअसल यह कवायद एटीआर में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। सूरजपुर से बाघिन को रेस्क्यू किया गया था। इस दौरान वह घायल थी। बाघिन का इलाज रायपुर के सुंदरवन में रखकर किया जा रहा था। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गई है। लिहाजा उसे एटीआर में छोड़ने का निर्णय लिया गया है। बाघिन को रेडियो कालर भी लगाया गया है, ताकि उसके पल-पल की गतिविधियों की जानकारी मिल सके।

बाघिन को एक महीने पहले सूरजपुर के उड़गी ब्लाक के काला मंजन गांव के नजदीक के जंगल से पकड़ा गया था। दरअसल बाघिन ने दो ग्रामीणों को घायल कर दिया था। लिहाजा रेस्क्यू कर बाघिन को पकड़ा गया। रेस्क्यू टीम में कानन पेंडारी के वन्य प्राणी चिकित्सक पीके चंदन भी शामिल थे। ट्रैंक्यूलाइजर गन लगने के बाद जैसे ही बाघिन बेहोश हुई, उस पिंजरे में डालकर जंगल सफारी के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि जंगल सफारी लेकर जाने का पहला उददेश्य बाघिन का उपचार था। दरअसल वह पूरी तरह जख्मी थी।

जब बाघिन पूरी तरह स्वस्थ हो गई, तब मुख्यालय के अफसरों के बीच उसे छोड़ा जाए, इसे लेकर चर्चा हुई। इसमें इस निर्णय पर सहमति बनी कि अचानकमार टाइगर रिजर्व से बेहतर कोई दूसरा सुरक्षित जगह नहीं है। वैसे भी टाइगर रिजर्व में दूसरे टाइगर रिजर्व से बाघ लाकर छोड़ने की योजना है। इससे की यहां संख्या बढ़ सके। इस बाघिन के आने से उम्मीद है कि अचानकमार में बाघों की संख्या बढ़ेगी। सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं। बाघिन को रेडियो कालर लगाकर छोड़ने की योजना है, ताकि यह पता चल सके कि वह कहां है। इससे बाघिन पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button