एक वक्त था, जब लोग दिल्ली मेट्रो में रीलबाजों की ऊटपटांग हरकतों से काफी परेशान थे. लेकिन अब लगता है कि दिल्ली मेट्रो धीरे-धीरे मार-कुटाई करने का अड्डा बनती जा रही है. मेट्रो में आए दिन कुछ न कुछ भयानक देखने को मिलता है. हालांकि, अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आपको पिटने वाले पर दया और तमाशबीनों पर जमकर गुस्सा आएगा.
दिल्ली मेट्रो में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
चौंका देने वाला यह वीडियो @gharkekalesh एक्स हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक साढ़े तीन लाख बार देखा जा चुका है. वहीं, सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है.
एक यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, दिल्ली मेट्रो में आपका वेलकम है. दूसरे यूजर ने लिखा, मेट्रो वालों माइंड द गैप के साथ प्रिपेयर फॉर क्लेश भी लिखना शुरू कर दो. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, दिल्ली मेट्रो अब मारपीट का अड्डा बनती जा रही है. वहीं, कुछ यूजर्स ने तमाशबीन भीड़ पर भड़कते हुए पिटने वाले युवक के प्रति सांत्वना जाहिर की.