जहीर जैसा एक्शन और तूफानी बॉलिंग…’, 12 साल की सुशीला मीणा के फैन बने सचिन तेंदुलकर आपका शहर, आपकी खबरखेल-खिलाड़ी By Khabar Top Desk Last updated Dec 20, 2024 300 राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसीन के एक छोटे से गांव रामेर तालाब की रहने वाली सुशीला मीणा रातों रात सोशल मीडिया पर छा गईं. पांचवी कक्षा की छात्रा सुशीला मीणा की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सुशीला बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करती हैं और उनका एक्शन टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान से मिलता-जुलता है. 300 Share