मध्य प्रदेश के भोपाल में रियल एस्टेट कारोबारी त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक राजेश शर्मा के करीबियों पर आयकर विभाग किए छापामार कार्रवाई चल रही है. इस बीच टीम को करोड़ों की नकदी और कई किलो सोना-चांदी मिला है. टीम को जंगल में एक क्रेटा कार में दो बैग मिले. उनमें करीब 52 किलो सोना बरामद हुआ. उसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 42 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा भोपाल में पूर्व आरटीओ कांस्टेबल के घर से 234 किलो चांदी बरामद हुआ है.
पूर्व RTO कांस्टेबल के घर से आयकर विभाग की टीम ने ढाई करोड़ कैश, सोने-हीरे की ज्वेलरी और लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की हैं. आयकर विभाग और पुलिस की जांच में पता चला है कि जंगल में मिली क्रेटा गाड़ी चेतन सिंग गौर नाम के शख्स की है. वहीं, पूर्व आरटीओ कांस्टेबल का नाम सौरभ शर्मा है. उसने विभाग में केवल आठ साल ही नौकरी की है. कुछ दिन पहले ही सौरभ ने वीआरएस लिया था. उसके संपर्क कई रसूखदार लोगों से बताए जा रहे हैं.
कौन है चेतन सिंह गौर?
आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरा के जंगल में एक लावारिस हालत में क्रेटा गाड़ी मिली, जिसमें दो बैग में करीब 52 किलो सोना था. साथ ही दस करोड़ कैश भी जब्त हुआ. जिस कार में सोना और कैश मिला है वह गाड़ी चेतन सिंह गौर की है. वह ग्वालियर के लक्कड़खाना इलाके में रहता है. चेतन के पिता प्रताप सिंह सेंट्रल बैंक के पीछे बनी बड़ौदा कोठी में रहते हैं. इसी में किराए की दुकान है. चेतन का भोपाल में पेट्रोल पंप भी बताया गया है. वह 4 वर्ष से भोपाल में रह रहा है. चेतन सिटी सेंटर में अपने भाई मोनी के साथ वाटर प्यूरीफाई एजेंसी संचालित करता था. चर्चा यह भी है हाल चेतन ने बड़े बांध पर ठेका लिया है.
कौन है सौरभ शर्मा?
आयकर विभाग की टीम ने जिस पूर्व आरटीओ कांस्टेबल के घर छापामार कार्रवाई की है उसका नाम सौरभ शर्मा है. वह आरटीओ में आरक्षक के पद पर रहा. उसके पिता की मौत के बाद उसे RTO में अनुकंपा नियुक्ति मिली. महज 8 वर्ष की जॉब में उसने काली कमाई की. कुछ ही वक्त पहले उसने VRS ले लिया. सौरभ के तार कई बड़े अधिकारी और मंत्रियों से जुड़े हैं. सौरभ मूल निवासी ग्वालियर का है. उसका भोपाल में अरेरा कॉलोनी में बड़ा घर है. फिलहाल वह परिवार के साथ दुबई में है. उसके घर से 234 किलो चांदी मिली है, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख रुपये है. टीम को 17 लाख ब्रान्डेड घड़ियां, 15 लाख की लेडिज पर्स. टीम को दो अलमारी से नगदी मिली है, जिसमें 11 लाख हीरे की अंगूठी और 2.5 करोड़ कैश मिला है.