राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी पलट गई है. इस हादसे में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. जैसे ही इस बात की जानकारी वसुंधरा को लगी तो उन्होंने काफिले के पास जाकर सभी को हॉस्पिटल के लिए रवाना किया साथ ही स्थानीय विधायक ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों को हाल चाल जाना है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिकर्मियों को छुट्टी कर दी गई है. वसुंधरा पाली जिले के बाली तहसील के मुंडारा गईं थीं वहीं से लौटते वक्त यह हादसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने काफिले के साथ पाली जिले की बाली तहसील के मुंडारा गांव गईं थीं. वह मंत्री ओटाराम देवासी के घर गईं थीं. कुछ दिन पहले ओटाराम देवासी की माता का निधन हो गया था. उन्हें सांत्वना देने और उनके दुख में शामिल होने के लिए वसुंधरा रविवार को उनके घर पहुंची थीं. जब वह मंत्री ओटाराम के घर से लौट रहीं थी तभी उनके काफिले की एक गाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
काफिले के साथ चल रही पुलिस जीप पलट गई. इसमें वसुंधरा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बैठे हुए थे. जीप पलटने के बाद काफिला रुक गया और इसकी जानकारी वसुंधरा को दी गई. वसुंधरा तुरंत अपनी गाड़ी से उतरकर घायल पुलिसकर्मियों के पास पहुंची और मौके पर एंबुलेंस बुलाई. वसुंधरा ने सभी घायल पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस में बिठाकर हॉस्पिटल के लिए रवाना किया. जो पुलिसकर्मी इस हादसे में घायल हुए हैं उनके नाम हैं रुपाराम, भाग, चंद, सूरज, नवीन और जितेंद्र घायल हुए हैं.
वसुंधरा राजे ने तुरंत घायल पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल भेजने का प्रबंध किया और घायलों से बात की. उन्होंने घायलों के सही से इलाज के लिए राजकीय चिकित्सालय बाली भेजा. उन्होंने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को उनके साथ भेजा. पुलिसकर्मियों के प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है.