हम रोजाना 8 से 9 घंटे ऑफिस में बिताते हैं इस समय ब्रेकफास्ट और लंच तो सभी करते हैं. लेकिन बीच-बीच में हल्दी भूख लगने लगती है. ऐसे में ज्यादातर लोग पैकेट वाले चिप्स या बिस्कुट जैसे स्नैक्स खाते हैं. लेकिन रोजाना इन सब चीजों को खाना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. इसलिए आपको स्नैक्स के तौर पर कुछ हेल्दी चीजों का सेवन करना चाहिए.
सर्दियों में ऐसी बहुत सी चीजें से जिन्हें आप स्नैक्स के तौर पर अपने साथ ऑफिस लेकर जा सकते हैं. ये टेस्टी चीजें भुख मिटाने के साथ ही सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकती है जैसे ये आपके शरीर को गर्म रखने और एनर्जी बनाए रखने में मदद कर सकती हैं. आइए जानते हैं विंटर के उन हेल्दी स्नैक्स के बारे में
शकरकंद
शकरकंद सर्दियों में मिलने वाली एक स्वादिष्ट और हेल्दी सब्जी है. इसमें फाइबर, विटामिन ए और सी भरपूर मात्रा में होते हैं. इसे उबालकर या ग्रिल करके खा सकते हैं. भुने हुआ शकरकंद या इसकी चाट बनाकर खाना लोग बहुत पसंद करते हैं. ये टेस्टी भी बहुत होता है. साथ ही ये सर्दियों में शरीर को गर्म रखने और एनर्जी देने में मददगार साबित हो सकते हैं. आप ऑफिस में शकरकंद लेकर जा सकते हैं.
नट्स और ड्राई फ्रूट्स
सर्दियों में नट्स और ड्राई फ्रूट्स जैसे अखरोट, बादाम, पिस्ता, और किशमिश का सेवन बहुत फायदेमंद है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर के लिए फायदेमंद साबित होते हैं. सर्दियों में ये शरीर को गर्म रखने और एनर्जी प्रदान करने में मदद करते हैं. लेकिन सीमित मात्रा और सही तरीके से ही इसका सेवन करना चाहिए.
मूंगफली की चिक्की
सर्दियों में बाजार में मूंगफली और इससे बनी चीजें बहुत मिलती है, जिसमें चिक्की भी शामिल है. इसका सेवन आप स्नैक्स से रूप में भी कर सकते हैं. इसमें मौजूद गुड़ और मूंगफली दोनों सी सेहत के लिए फायदेमंद होती है. लेकिन अगर आपको डायबिटीज जैसी समस्या से है तो इसका सेवन करने से परहेज करें, क्योंकि इसमें मौजूद गुड़ शुगर बढ़ने का कारण बन सकता है.
लड्डू
आप लड्डू का सेवन भी कर सकते हैं. सर्दियों में बहुत तरह से लड्डू लोग घर पर बनाते हैं या फिर बाजार से खरीदकर खाते हैं. तिल के लड्डू, गोंद के लड्डू, मेथी के लड्डू, सोंठ के लड्डू अलसी के लड्डू का सेवन कर सकते हैं. ये शरीर को गर्म रखने और एनर्जी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.
सूप
सर्दियों में सूप पीना भी एक बेस्ट ऑप्शन है. गरमा-गरम सूप हेल्दी के साथ टेस्टी भी होता है. आप मिक्स वेजिटेबल या अपने मुताबिक सब्जियों को मिलाकर सूप बना सकते हैं. ये शरीर को सर्दी के बचाने और हेल्दी रखने में मदद करते हैं.