सुरेश रैना को हमेशा से बड़े मैच का खिलाड़ी कहा जाता रहा है. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए वो हर बड़े मौकों पर रन बरसाते थे. आईपीएल में भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये जिम्मेदारी बखूबी निभाई. अब रिटायरमेंट के बाद बिग क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में धुआंधार पारी खेलकर उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि उनमें आज भी वो पुरानी आग बची हुई है. दरअसल, रविवार 22 दिसंबर को सूरत में साउदर्न स्पार्टन्स और मुंबई मरीन्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. इसमें उन्होंने 24 गेंदों में ही अर्धशतक ठोककर तूफान ला दिया. इस मैच में उनकी टीम ने रनों की बौछार कर दी.
191 का स्ट्राइक रेट, 9 चौके और 1 छक्का
बिग क्रिकेट लीग में सुरेश रैना साउदर्न स्पार्टन्स की कप्तानी कर रहे हैं. उनका मुकाबला इरफान पठान की मुंबई मरीन्स से था. इरफान ने टॉस जीतकर रैना की टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. इसके बाद मुंबई ने तीसरे ही ओवर में महज 12 के स्कोर पर साउदर्न स्पार्टन्स को पहला झटका दे दिया. फिर रैना नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने आते ही बाउंड्री की शुरुआत कर दी और टीम को दबाव से निकालकर धुआंधार शुरुआत की. रैना ने 26 गेंद में 191 के स्ट्राइक रेट से 51 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के जड़े.
टीम को पहुंचाया 200 के पार
सुरेश रैना ने दूसरे विकेट के लिए ओपनर फिल मस्टर्ड के साथ मिलकर महज 53 गेंद में 119 रन की साझेदारी कर डाली. इस दौरान मस्टर्ड ने भी उनका खूब साथ दिया. उन्होंने रैना के साथ कदम से कदम मिलाया और 39 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से 78 रन ठोक दिए. मस्टर्ड ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि, 131 के स्कोर पर रैना और 145 के स्कोर पर मस्टर्ड आउट हो गए.
लेकिन दोनों की धुआंधार शुरुआत की वजह से बाकी बल्लेबाजों को मोमेंटम मिला. अंत में फैज फजल ने 19 गेंद में 30 रन, अभिमन्यु मिथुन ने 22 गेंद में 25 रन और अमान खान ने 5 गेंद में 10 रन बनाकर टीम को 210 रन तक पहुंचाया. इस तरह रैना की टीम ने इरफान पठान की टीम के सामने फाइनल में 211 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा.