ब्रेकिंग
पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल: आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे, मुश्कि... कृषि मंत्री ने मुख्य कृषि अफ़सरों के साथ वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों की स्थिति का ... जीएसटी दर तार्किकरण के तहत राज्यों की वित्तीय स्थिरता के लिए मजबूत मुआवजा ढांचा तैयार किया जाए – हरप... मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए उच्... बाढ़ के बीच ‘आप’ विधायक ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप आदर-सम्मान से सुरक्षित पहुंचाया, सीएम,... दरभंगा में PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, कांग्रेस से है जुड़ा देश के लिए सिर कटा देंगे, लेकिन सत्ता के लिए समझौता नहीं करेंगे- केजरीवाल ने साधा बीजेपी पर निशाना PM मोदी पर टिप्पणी कांग्रेस-RJD की निंदनीय हरकत, राहुल गांधी माफी मांगे- भजनलाल शर्मा जम्मू में कुदरत का त्राहिमाम: बारिश से मची तबाही में 45 की मौत, उजड़े सैकड़ों आशियाने… स्कूल-कॉलेज ब... रांची: स्कूल जा रही मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दोनों की मौत
मध्यप्रदेश

Omkareshwar में CM Shivraj ने देखा शंकराचार्य प्रतिमा स्थल का कामकाज, PM MODI करेंगे लोकार्पण

ओंकारेश्वर : मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत पर अध्यात्म लोक यानी एकात्म धाम का काम तेजी से चल रहा है, जहां ओंकार पर्वत पर लगभग 28 एकड़ की जमीन पर इसकी स्थापना की जा रही है, यहां आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित होगी। साथ ही 54 फीट का आधार स्तंभ भी तैयार किया जाएगा। हाल ही में प्रदेश के मुख्य सीएम शिवराज सिंह चौहान ओमकारेश्वर दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा स्थापना और एकात्म धाम के काम को देखा। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया गया, जहां उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़े आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
जानकारी के मुताबिक 4 स्लैब में बनने वाले आधार स्तंभ का काम आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है, तो वहीं मूर्ति स्थापना का काम फिलहाल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, प्रतिमा का काम इसी साल सितंबर में पूरा हो जाएगा, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। लगभग 2000 करोड रुपए के बजट से बनने वाले बाकी हिस्से का काम दिसंबर तक पूरा होगा। देश के जाने-माने संत और विद्वानों की मौजूदगी में सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रोजेक्ट को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने दो दिवसीय दौरे पर ओमकारेश्वर आए थे, जहां उन्होंने भगवान ओंकार और भगवान ममलेश्वर के दर्शन भी किए।
ओमकारेश्वर से आदि गुरु शंकराचार्य का बेहद ही खास जुड़ाव रहा है। यही वह स्थान है, जहां शंकराचार्य ने दीक्षा ली थी। ओम्कारेश्वर को आदि गुरु शंकराचार्य की दीक्षा स्थली के रूप में भी जाना जाता है। यही कारण है कि, यहां सरकार ने विशाल प्रतिमा स्थापित करने का फैसला किया है। इसी के साथ ओमकारेश्वर तीर्थ नगरी को भी संवारा जाएगा। इससे पहले मध्यप्रदेश में महाकाल लोक को संवारा गया है, जिसे देखने अब दूर-दूर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। वहीं अब जल्द ही ओमकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का कामकाज पूरा हो जाएगा, जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

Related Articles

Back to top button