ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
देश

लाड़ली बहनों को भाजपा का संदेश – आधार कार्ड समग्र आइडी न दें कांग्रेस करेगी दुरुपयोग

भोपाल। कांग्रेस की नारी सम्मान योजना में महिलाओं से फार्म भरवाने के खिलाफ भाजपा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है, इसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। वीडियो में महिलाओं से कहा गया है कि आप इस योजना के झांसे में न आएं, ऐसी कोई योजना अस्तित्व में ही नहीं है।

उन्हें यह भी समझाया जा रहा है कि आपका मोबाइल नंबर, समग्र आइडी और आधार कार्ड का कांग्रेस दुरुपयोग करेगी, इसे उन्हें न दें। फार्म भरवाकर आपके डेटा को बेच दिया जाएगा। इससे आप ठगी की शिकार हो सकती हैं। आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

ठगों के फर्जीवाड़े से बचिए

प्रसारित हो रहे वीडियो में जनता को ठगों के फर्जीवाड़े से सावधान रहने की नसीहत दी जा रही है। वीडियो में कहा जा रहा है कि आधार कार्ड, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर अंजान व्यक्ति को मिल जाए, तो वह इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकता है।

नारी सम्मान योजना के नाम पर कांग्रेस प्रदेशभर में जिस आवेदन को भरवा रही है, इस नाम की कोई योजना ही नहीं है, लेकिन 1500 रुपये का लालच दिखाकर महिलाओं से आधार, समग्र आइडी, मोबाइल नंबर जैसी गोपनीय जानकारी ली जा रही है। जब योजना ही नहीं है, तो इन जानकारियों को मांगने की वजह क्या है।

ये आपको लूटने की तैयारी है। यह गोपनीय जानकारी इंटरनेट के डार्क वर्ल्ड में ऊंचे दामों पर बिकती है। पहले यह जानकारी हैकर्स को बेची जाएगी और फिर हैकर्स आपके बैंक खाते को खाली कर सकते हैं। ये सफल योजना की नकल है। क्यों चुनाव के ऐन पहले इन ठगों की बत्ती जली है। खुद सोचिए, समझिए और परखिए।

महिलाओं से कांग्रेस नौ मई से भरवा रही आवेदन पत्र

कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रदेश में सरकार बनने पर पार्टी नारी सम्मान योजना लागू करेगी। इसमें महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलिंडर दिया जाएगा। इसके लिए पूरे प्रदेश में नौ मई से आवेदन भरवाए जा रहे हैं।

इसकी शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र में महिला सम्मेलन से की, वहीं सभी जिला मुख्यालयों पर वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में महिलाओं से प्रतिदिन आवेदन पत्र भरवाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में शिवराज सरकार ने लाड़ली बहना योजना लागू की है। इसमें 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके लिए एक करोड़ 25 लाख से अधिक महिलाओं ने पंजीयन कराया है। दस जून को सरकार इनके बैंक खातों में राशि जमा कराएगी।

इनका कहना है

भाजपा के हथकंडों से प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। जनता मन बना चुकी है। भाजपा अपने खिलाफ माहौल देखकर बौखला रही है इसलिए उल्टी-सीधी हरकतें कर रही है।

– केके मिश्रा अध्यक्ष मप्र कांग्रेस मीडिया विभाग।

Related Articles

Back to top button