लग्जरी लाइफ छोड़ गांव में ट्रैक्टर चलाती दिखीं बिग बी की नातिन वायरल हुआ वीडियो
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं। नव्या बिग बी और बाकी बच्चन परिवार के लोगों की तरह एक्टर तो नहीं हैं, लेकिन वे एक बिजनेस वुमन हैं। नव्या, आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं, जो कि वुमन सेंट्रिक हेल्थ कंपनी है। अपने बिजनेस और फोटो शूट्स को लेकर एक्टिव रहने वाली नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में लग्जरी लाइफ जीने वाली नव्या ट्रैक्टर चलाती हुई नजर आ रही हैं। वे लोगों के बीच बड़े प्यार और इतमिनान से वक्त बिता रही हैं।
ट्रैक्टर चलाती नजर आईं नव्या
नव्या का ये वीडियो देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल नव्या हाल ही में गुजरात के एक गांव में पहुंचीं। यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने पेड़ के नीचे बैठकर उनके साथ काफी बातें की और अच्छा समय बिताया। नव्या ने ट्रैक्टर भी चलाया। बिग बी की नातिन होने के बावजूद भी आम लोगों के बीच इतनी सादगी के साथ समय बिताने के अंदाज को देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और उनके इस व्यवहार को देख काफी खुश हो रहे हैं। कई लोग नव्या की ड्राइविंग स्किल्स को देख हैरान हुए।
फैंस ने की नव्या की तारीफ
नव्या के इस वीडियो पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा जिस तरह से आप लोगों को सपोर्ट कर रही हैं, वह काबिलेतारीफ है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा आप सबसे अलग स्टार किड हैं। वहीं एक और ने लिखा ये देख कर अच्छा लगा कि आप नई चीजों को सीखने की इच्छुक रहती हैं। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। बता दें कि नव्या ने इसके पहले एक पॉडकास्ट शुरू किया था, जिसमें वे जया बच्चन और श्वेता बच्चन के साथ मिलकर बच्चन खानदान की अनसुनी बातों को लोगों के सामने रखती थीं। हालांकि ये पॉडकास्ट जर्नी अब खत्म हो चुकी है।






