रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आने वाले गुढ़ थाना क्षेत्र के महसांव क्षेत्र में सीएससी सेंटर में रखे गैस सिलेंडर में अज्ञात कारण से भीषण आग लग गई, यह घटना रविवार रात 2 बजे की है। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, इस घटना में दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं सीएससी केंद्र संचालक वीरेंद्र चौरसिया का कहना है कि उसे देर रात दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी।
इसके बाद वह मौके पर पहुंचा और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने से पहले लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास भी किया था। लेकिन सफल नहीं हो सके, कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार की सुबह 4 बजे आग पर काबू पाया गया है। सीएससी सेंटर के अंदर सिलेंडर क्यों रखे थे इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है।