दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के दमोह छतरपुर मार्ग पर गेवलारी पुलिया पर एक बड़ा हादसा हुआ। प्लास्टिक दाने से लदा ट्राला जो कानपुर से रायपुर की ओर जा रहा था, अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रॉला चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही हंड्रेड डायल पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी बटियागढ़ ले जाया गया, जहां डॉ. नीलेश पटेल ने उनका प्राथमिक इलाज किया। घायल चालक अशोक कुमार गौतम 45, निवासी जहांगीराबाद, और परिचालक विद्यासागर 35, निवासी गातमपुर का इलाज किया गया। चालक अशोक कुमार की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना स्थल पहुँचकर पुलिस ने घायलों के परिजनों और ट्राला मालिक को घटना की जानकारी दी हैं।