अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। इसी बीच कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह घटना कोतमा थाना क्षेत्र के वार्ड 8 की है।
जहां बदमाश शत्रुघ्न वर्मा ने रमेश साहू को चाकू मार कर घायल कर दिया है। इस हमले में रमेश को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद घायल रमेश को गंभीर हालत में कोतमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। रमेश की हालत गंभीर है और रमेश को शहडोल के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
शहडोल मेडिकल कॉलेज में रमेश की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, यहां पर रमेश का अभी इलाज चल रहा है। हमले का कारण अभी सामने नहीं आया है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतमा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।