उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि मकर संक्रांति के पावन दिन सूर्य भगवान उत्तरायण में प्रवेश कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नया सकारात्मक वातावरण बन रहा है, जिससे उज्जैन सहित पूरे राज्य में विकास की नई राहें खुलेंगी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगामी 2028 उज्जैन महाकुंभ की तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा कि इस अवसर पर शिप्रा नदी के जल की पवित्रता बनाए रखने के लिए एक बड़ा प्रकल्प शुरू होने जा रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकल्प से न केवल उज्जैन बल्कि पूरे प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने इस परियोजना के शुभारंभ के लिए खुशी और गर्व व्यक्त किया।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल को बधाई दी और कहा कि संगठन में पद का कोई महत्व नहीं होता, बल्कि कार्यकर्ता का व्यवहार और समर्पण मायने रखता है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ता का आचरण सरल और विनम्र है तो उसे जिम्मेदारी दी जाती है। पद की जिम्मेदारी को निभाने के लिए हिम्मत और ईमानदारी की आवश्यकता होती है, और इस दायित्व को निभाने के लिए मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।