ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
मध्यप्रदेश

सुधार के नाम पर बदली डीपीआर तो बन गई खामियों की इमारत

 ग्वालियर। चौतरफा बदनामी झेल रहे हजार बिस्तर अस्पताल की डीपीआर(डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) में सुधार के नाम पर कई अहम बदलाव किए गए। यही बदलाव आज परेशानी का कारण बन रहे हैं, क्योंकि सुधार क्या हुआ यह तो किसी को नहीं पता, लेकिन अस्पताल की डीपीआर में हुए बदलाव परेशानी का सबब बन रहे हैं। हर दिन उजागर हो रहीं खामियां हजार बिस्तर अस्पताल की बदनामी का कारण बन रही हैं। डीपीआर में हुए बदलाव के क्या कारण रहे और जब बदलाव हुआ तो उसमें जेएएच व जीआर मेडिकल कालेज प्रबंधन की राय क्यों नहीं ली गई, यह सवाल खड़े हो रहे हैं। नाम न छापने की शर्त पर पूर्व डीन का कहना है कि डीपीआर में पहले जेएएच व हजार बिस्तर अस्पताल को लिंक करने का प्राविधान था और मुख्य द्वार भी जेएएच की ओर बनाया जाना था, लेकिन यह सब कब बदला गया किसी को पता नहीं चला। हालात यह हैं कि 400 करोड़ के अस्पताल में अंडरग्राउंड पार्किंग तक नहीं दी गई। इतनी खामियां उजागर होने के बाद भी शासन-प्रशासन मौन है।

2018 में हुआ था डीपीआर में सुधार

जीआर मेडिकल कालेज प्रबंधन का कहना है कि वर्ष 2018 में डीपीआर में सुधार के नाम पर डीन, अधीक्षक सभी को भोपाल बुलाया गया था। बैठक एसीएस राधेश्याम जुलानिया ने ली थी, जिसमें पीआइयू के अफसर भी शामिल हुए थे। डीपीआर में सुधार किया गया, लेकिन देखने में आया कि सुधार के नाम पर कई ऐसे परिवर्तन हुए जो आज परेशानी बन गए हैं। दोनों परिसर को एक करने या लिंक करने का विकल्प ही गायब हो गया। मुख्य गेट हाकी अकादमी के सामने कर दिया गया, अंडरग्राउंड पार्किंग नहीं दी गई।

इन खामियों के लिए कौन जिम्मेदार

-दोनों अस्पताल परिसर अलग-अलग किए, जिससे मरीज परेशान हो रहे हैं।

-जेएएच व हजार बिस्तर अस्पताल के परिसर एक या लिंक नहीं किया गया।

-मुख्य गेट जेएएच की ओर न बनाकर हाकी स्टेडियम के सामने बनाया गया।

-जनरल वार्ड में कूलर के लिए स्थान व बिजली के प्वाइंट नहीं लगाए गए।

-दीवारों में दरारें व सीलन आने लगी।

-पाइपलान फूटने लगी।

-सीवेज चोक की समस्या आ रही।

-सीढ़ियां और लिफ्ट पास-पास नहीं बनाए गए।

-अंडरग्राउंड पार्किंग नहीं बनाई। अस्पताल में वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं।

इनका कहना है

डीपीआर में हजार बिस्तर अस्पताल का मुख्यद्वार जेएएच की ओर बनाया जाना था, अंडरग्राउंड पार्किंग बनाए जाने का प्राविधान था, दोनों परिसर एक करने की बात याद नहीं है पर बाद में डीपीआर में सुधार के नाम पर यह बदल दिया गया। कूलर व एसी के प्वाइंट के के लिए पीआइयू के अफसरों को समय-समय पर बोला गया, लेकिन उनका जवाब था कि जो डीपीआर में होगा उसी के अनुसार बनेगा। डीपीआर की मांग की तो वह अस्पताल निर्माण के दौरान उपलब्ध नहीं कराई गई।

– डा़ देवेन्द्र कुशवाह, नोडल अधिकारी, योजना विकास शाखा जीआरएमसी

Related Articles

Back to top button