ब्रेकिंग
संभल में हिंदू परिवारों को वापस मिली जमीन, 47 साल पहले भगाए गए थे; 10 हजार स्क्वायर फीट पर था कब्जा चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर? IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में मास्टर; हरियाणा का छोरा कैसे बन गया गोरख बाबा? अंबानी, हनी सिंह, पंत…स्टीव जॉब्स की पत्नी ही नहीं, ये हस्तियां भी हैं निरंजनी अखाड़े की शिष्य आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट दारोगा के घर पर लुटेरी दुल्हन का ‘राज’, अब तक 4 को बनाया शिकार; कैसे खुली पोल?

दारोगा के घर पर लुटेरी दुल्हन का ‘राज’, अब तक 4 को बनाया शिकार; कैसे खुली पोल?

यूपी पुलिस ने ऐसी बहुत सी लुटेरी दुल्हनों को पकड़ा है, जो भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर उनसे लाखों रुपए ऐंठ लेती हैं, लेकिन क्या होगा जब खुद यूपी पुलिस का एक दारोगा ही लुटेरी दुल्हन के चंगुल में फंसकर बर्बाद हो जाए. इस लुटेरी दुल्हन ने दारोगा से न सिर्फ शादी की, बल्कि उससे साढ़े 14 लाख रुपए भी ऐंठ लिए. यही नहीं उसके घर में लूटपाट कर कब्जा कर लिया, लेकिन जब SIT ने इस लुटेरी दुल्हन की पोल खोली तो सभी हैरान रह गए. इनसे एक नहीं बल्कि तीन अन्य लोगों को भी अपना शिकार बनाया है. 10 सालों से यही काम करती आ रही है. इसके बैंक खातों से करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन मिले हैं.

ये मामला यूपी के कानपुर जिले का है. ग्वालटोली थाने में तैनात दारोगा आदित्य कुमार लोचव बीबी नगर बुलंदशहर के रहने वाले हैं. उनकी शादी 17 फरवरी 2024 को मवाना मेरठ की रहने वाली दिव्यांशी चौधरी के साथ हुई थी. 2019 बैच के सब इंस्पेक्टर आदित्य कुमार लोचव के घर में एक दिव्यांग भाई और माता-पिता भी हैं. दिव्यांशी के साथ शादी उसके ताऊ ने करवाई थी.

दरोगा आदित्य दिव्यांशी का चौथा शिकार थे, लेकिन यहां दिव्यांशी का दांव उल्टा पड़ गया. आदित्य ने दिव्यांशी की पूरी कुंडली SIT टीम के सुपुर्द कर दी, जिसमें उसने बताया कि दिव्यांशी बीएड और सीटेट की तैयारी का बहाना बनाकर ससुराल में नहीं रुकती थी. गूगल पे, फोन-पे आदि के माध्यम से वह पैसे की मांग करती थी. उसके बाद सुबह सारे ऐप को डिलीट कर देती, जिससे कि लोगों को जानकारी न हो पाए.

लुटेरी दुल्हन के 10 से ज्यादा बैंक खाते

दारोगा आदित्य कुमार ने बताया कि इस बात की जानकारी उसे उस समय हुई, जब चार महीने पहले दिव्यांशी का मोबाइल उसके हाथ में लग गया. इस पर दिव्यांशी घबरा गई. उसने दिव्यांशी के मोबाइल पर सारे यूपीआई ऐप डाउनलोड करवाया, जिसमें 10 से ज्यादा खाते मौजूद थे, जिनके माध्यम से करोड़ों का ट्रांजैक्शन हुआ था. इसके बाद दिव्यांशी उससे लड़कर मायके भाग गई, जिसके बाद शिकायतों का दौर चालू हुआ.

दारोगा आदित्य कुमार ने बताया कि बीते 10 जनवरी को दिव्यांशी ने बुलंदशहर स्थित उसके घर में ताला तोड़कर सारा सामान लूट ले गई. फिर उसके मकान पर भी कब्जा कर लिया. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई. इसकी शिकायत उन्होंने बुलंदशहर SSP से भी की है. कानपुर कमिश्नरेट पुलिस को CCTV फुटेज भी उपलब्ध करा दिया है.

SIT की जांच में खुल गई लुटेरी दुल्हन की पोल

बता दें कि दारोगा आदित्य और उनकी पत्नी दिव्यांशी का मामला तब सु्र्खियों में आया था, जब 25 नवंबर 2024 को दिव्यांशी ने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा करते हुए आदित्य कुमार पर गंभीर आरोप लगाया था. दिव्यांशी ने बताया था कि सोशल मीडिया पर कई महिलाओं से दारोगा के संबंध हैं. दारोगा उनका शारीरिक शोषण भी करता है. अपने ऊपर लगे आरोपों से आदित्य परेशान हो गए थे. उन्होंने दिव्यांशी की कुंडली निकालनी शुरूर की. इधर, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने जांच के लिए SIT का गठन कर दिया.

SIT चीफ सृष्टि सिंह ने मामले की जांच की और दारोगा आदित्य कुमार के आरोप सही पाए गए. अपनी रिपोर्ट उन्होंने DCP सेंट्रल को सौंप दी, लेकिन 15 दिनों से SIT की जांच रिपोर्ट DCP सेंट्रल दफ्तर में कार्रवाई के इंतजार में पड़ी हुई है. कमिश्नर के आदेश के बाद अब SIT रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू की गई है. दिव्यांशी के खिलाफ ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

लुटेरी दुल्हन ने की 4 शादियां

आदित्य कुमार ने बताया कि दिव्यांशी ने कुल चार शादियां की, जिसमें मेरठ का एक दारोगा भी शामिल है. दिव्यांशी ने दारोगा प्रेम राज पुष्कर और उसके भाई भूपेंद्र पुष्कर के खिलाफ थाना पल्लापुर मेरठ में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें उसने गंभीर आरोप लगाया था. बाद में अपने बयान से मुकरते हुए कोर्ट में उसने बताया कि तीन जुलाई 2019 को उसने प्रेम राज पुष्कर से प्रेम विवाह किया है. लोगों के बहकावे में आकर उसने झूठा मुकदमा दर्ज कराया. यहां भी उसने लाखों रुपए लेकर दारोगा से समझौता किया था.

दो बैंक मैनेजर को भी अपने जाल में फंसाया

दिव्यांशी ने इसके बाद दो बैंक मैनेजर को अपना शिकार बनाया, जिसमें आशीष राज मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक हस्तिनापुर और अमित गुप्ता मैनेजर मेरठ मवाना शामिल है. दोनों के खिलाफ भी पहले मुकदमा दर्ज कराया. फिर लाखों रुपए में समझौता करके मुकदमा वापस ले लिया. कोर्ट में अपने बयान से पलट गई.

संभल में हिंदू परिवारों को वापस मिली जमीन, 47 साल पहले भगाए गए थे; 10 हजार स्क्वायर फीट पर था कब्जा     |     चुनाव नियमों में संशोधन मामला: जयराम रमेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई     |     सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो क्या करेंगी पूर्व ट्रेनी IAS पूजा खेडकर?     |     IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग, फोटोग्राफी में मास्टर; हरियाणा का छोरा कैसे बन गया गोरख बाबा?     |     अंबानी, हनी सिंह, पंत…स्टीव जॉब्स की पत्नी ही नहीं, ये हस्तियां भी हैं निरंजनी अखाड़े की शिष्य     |     आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर EC करे कार्रवाई… शाहदरा में राघव चड्ढा ने निकाला रोड शो     |     जयपुर की वो जगह, जहां मिलता है भारत के हर कोने का खाना; मसाले से है कनेक्शन     |     आपके खून-पसीने की कमाई…क्राउड फंडिंग के जरिए 40 लाख का चंदा मिलने पर क्या बोले सिसोदिया     |     दिल्ली कांग्रेस ने जारी की नई लिस्ट, मुंडका से धर्मपाल तो ओखला से अरीबा खान को टिकट     |     दारोगा के घर पर लुटेरी दुल्हन का ‘राज’, अब तक 4 को बनाया शिकार; कैसे खुली पोल?     |