खरगोन : खरगोन जिले में प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा खरगोन के इतिहास में पहली बार भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान भीकनगांव की एक आदिवासी महिला नंदा ब्राह्मणे को सौंपी गई है। बीजेपी जिला अध्यक्ष घोषित होने के बाद खरगोन जिले की नव निर्वाचित बीजेपी जिला अध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे अपने समर्थकों के साथ भीकनगांव से काफिले के साथ खरगोन पहुंची। जहां नंदा ब्राह्मणे ने सबसे पहले कुंदा नदी तट स्थित प्राचीन सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में पहुंचकर की पूजा अर्चना और अभिषेक किया। इसके बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष रैली के साथ भाजपा जिला कार्यालय पहुंची। जहां हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी कर नंदा ब्राह्मणे का स्वागत किया।
बीजेपी जिला कार्यालय में प्रवेश करते ही सबसे पहले नंदा ब्राह्मणे ने बीजेपी कार्यालय की डेल पर मत्था टेका। इस दौरान खरगोन बीजेपी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने नंदा ब्राह्मणे का पुष्प हार से स्वागत कर पदभार ग्रहण कराया गया। इस मौके पर खास तौर पर महिलाओं में खास उत्साह देखने को मिला। नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी सहित महिलाओं ने नंदा ब्राह्मणे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। नंदा ब्राह्मणे के खरगोन बीजेपी जिला कार्यालय में पहुंचने पर हजारों कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर खरगोन के विधायक बालकृष्ण पाटीदार,महेश्वर के विधायक राजकुमार मेव सहित बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि नंदा ब्राह्मणे दो बार भीकनगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी है। लेकिन दोनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन प्रदेश बीजेपी संगठन द्वारा खरगोन जिले के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी महिला को संगठन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी सौंपकर करीब एक दर्जन से अधिक बीजेपी जिला अध्यक्ष के उम्मीदवारों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मीडिया से चर्चा करते हुए नंदा ब्राह्मणे ने कहा कि जिले में सभी को साथ लेकर चलेंगे और आने वाले वर्षों में छह की छह विधानसभा सीट जीतेंगे। गुटबाजी को भी खत्म किया जाएगा।