रतलाम। रतलाम जिले में चोरी व लूट की वारदातें बढ़ती जा रही है। पिछले 15 दिन में चोरी की पांच तथा लूट की दो वारदाते हो चुकी हैं। वहीं रविवार सुबह करीब 8:15 बजे जिले के ग्राम बाजना में अज्ञात चोर किराना व्यापारी की वेन (कार) में रखा करीब पांच लाख रुपए से भरा झोला चुराकर भाग निकले।
एक राहगीर ने बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को झोला लेकर जाते हुए देखा है। व्यापारी ने आसपास बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चला। जानकारी के अनुसार थोक किराना व्यापारी गजेंद्र कोठारी निवासी नई आबादी बजाना ने सुबह 8:10 से 8:15 बजे के बीच व्यापारियों को रुपया देने के लिए झोले में करीब 5 लाख रुपए झोले में रखे थे।