बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में आखिरकार पहली गिरफ्तारी हो गई है. एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध एक ट्रेन में सफर कर रहा था, जिसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से उतार लिया गया है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है. संदिग्ध का मोबाइल नंबर डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव के किसी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम पर दर्ज होने की खबर है. हालांकि पुलिस और RPF की तरफ से अबतक इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
अब तक इस मामले में ठोस सबूत नहीं मिले हैं लेकिन कई जांच टीमों के निरंतर काम करने के बाद आखिरकार उन्हें कुछ सफलता मिली है. संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया है. संदिग्ध ट्रेन के जनरल डिब्बे से आरपीएफ ने हिरासत में लिया है. संदिग्ध को ट्रेन से उतार लिया गया है. वहीं मुंबई पुलिस की टीम मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है. हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम आकाश बताया जा रहा है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.
रात को घर में घुसा था हमलावर
एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की घटना 15-16 जनवरी की दरमियानी रात को हुआ था. उसके बाद से मुंबई पुलिस जांच में जुट गई. इस केस में कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सैफ पर हमला उन्हीं के घर में हुआ. रात को तकरीबन 2 बजे के करीब एक चोर चोरी करने के इरादे से उनके घर में घुसा और करीना-सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में पहुंच गया. वो जेह की तरफ बढ़ रहा था तभी सैफ बीच में आ गए और आरोपी ने उनपर धारदार हथियार से कई बार हमला कर दिया.
दो नई तस्वीरें भी आईं सामने
इस हादसे में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी रीढ़ की हड्डी में लगभग डेढ़ इंच का चाकू का टुकड़ा फंस गया था, जिसे एक लंबी सर्जरी के बाद बाहर निकाला गया. सैफ अब खतरे से बाहर हैं. सैफ के साथ उनके बेटे जेह की नैनी को भी चोट आई है. करीना कपूर और नैनी का बयान लिया जा चुका है. इसी बीच दादर रेलवे स्टेशन से मुम्बई क्राइम की टीम ने दो नए फोटो ग्रेब भी जारी किया है.इन दोनों फोटोज में आरोपी हमलावर की पीठ पर काले रंग का बैग है उसपर फ़ास्ट ट्रैक लिखा हुआ है. ये लोकल सड़क के मार्किट से खरीदी गई बैग है. आरोपी सैफ पर हमले के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन आया वहां से दादर गया था.