ब्रेकिंग
"न्याय के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं": कुलदीप सेंगर की जमानत का भारी विरोध, दिल्ली हाई कोर्ट के बाहर ल... "किश्तवाड़ में VPN पर पहरा": सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा— आतंकी कर सकते हैं गलत इस्तेमाल, प्रशासन ने... "PM मोदी का 'Gen Z' कनेक्शन": बोले प्रधानमंत्री— आपमें है दुनिया बदलने का दम, मुझे आपकी काबिलियत पर ... खाकी पर भारी पड़ा 'ओवर कॉन्फिडेंस': संभल में 12 पुलिसकर्मियों ने मिलकर लिखी फर्जी मुठभेड़ की कहानी, का... "अंकिता केस में नया सियासी मोड़": दुष्यंत गौतम का पलटवार— विपक्ष पर लगाया छवि धूमिल करने का आरोप, उत... बागबानी में पंजाब देशभर में अव्वल: 7100 करोड़ के प्रोजेक्ट और ‘अपणा पिंड-अपणा बाग’ से जुड़ा किसानों क... "इंसानियत शर्मसार, सीमा विवाद में उलझी खाकी": पटना में 7 घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा शव, 4 थानों की पुल... शाही पदवी की लड़ाई: प्रिंस अजमत जाह के खिलाफ लामबंद हुए परिवार के अन्य सदस्य, जानें क्यों बढ़ा मनमुटाव "बीजेपी में जाना थी गलती, अब सुधारी": टीएमसी में शामिल हुईं बंगाली एक्ट्रेस, ममता बनर्जी के नेतृत्व ... "दिल्ली में प्रदूषण पर 'सर्जिकल स्ट्राइक'": 100 डग्गामार बसें जब्त, 28 पीयूसी सेंटर सस्पेंड; सरकार क...
खेल

किरोन पोलार्ड की चेतावनी- भारत के खिलाफ हम ‘अंडरडॉग’ पर कुछ भी संभव

नई दिल्ली। India vs West Indies: वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ ‘अंडरडॉग’ माना हैं। हालांकि, पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम शुक्रवार से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए शुरुआती चीजों पर ध्यान देगी। 6 दिसंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दोनों देशों के बीच पहला टी-20 मुकाबला खेला जाएगा।

पोलार्ड ने कहा कि हमारा सामना एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी से है और हम अंडरडॉग रहेंगे और यह सही है लेकिन यह अपनी प्रतिभा पर विश्वास करने और रणनीति पर अमल करने से जुड़ा है और जब आप ऐसा करते हैं तो कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा कि कुछ विभाग हैं जिनमें सुधार की जरूरत होती है और जब आप ऐसा करते हैं तो अधिकतर आपको अनुकूल परिणाम मिलता है।

सफलता हो जाती है बोरिंग – पोलार्ड

मौजूदा आइसीसी टी-20 चैंपियन वेस्टइंडीज तीन टी-20 मैचों की सीरीज से अपने दौरे की शुरुआत करेगा जिसका पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने हाल ही में अफगानिस्तान को वनडे सीरीज में हराया था और पोलार्ड का मानना है कि प्रदर्शन में निरंतरता रखना मुश्किल होता है। सफलता बोरिंग हो जाती है क्योंकि आपको एक ही चीज लगातार करनी होती है। फिर आपको दोबारा निरंतरता बनानी पड़ेगी। इस पर ही हम ध्यान दे रहे हैं।

पोलार्ड ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लंबे समय से खेल रहा हूं। मैंने तीन से चार वर्ष खो दिए। मेरे और बोर्ड के बीच संबंध कैसे मधुर हुए हैं इसमें कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है। आप वेस्टइंडीज के लिए खेलने का सपना देखते हो, लेकिन आप कभी वेस्टइंडीज की कप्तानी करने का सपना नहीं देखते हो, लेकिन जब यह आपको मिलती है तो आपके सामने एक और चुनौती होती है। मैं चुनौतियों से दूर नहीं जाना चाहता हूं।

वेस्टइंडीज ने बहाया पसीना

पोलार्ड के नेतृत्व में वेस्टइंडीज की टीम ने मंगलवार को हैदराबाद के स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया। इस दौरान खिलाडि़यों ने पहले वॉर्मअप किया और फिर फुटबॉल में हाथ आजमाए। भारतीय टीम बुधवार को अभ्यास करेगी। इस सीरीज के लिए मुहम्मद शमी की सीमित ओवर प्रारूप क्रिकेट में वापसी हुई है। वहीं भुवनेश्वर कुमार भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह टीम में शामिल किए गए संजू सैमसन भी हाथ आए मौके को गंवाना नहीं चाहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button