ब्रेकिंग
रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: महंगाई के बावजूद धनतेरस पर ₹50,000 करोड़ के पार जाएगा सोना-चांदी का कारोबार सोने पर सुहागा! जियो फाइनेंस के 'गोल्ड 24K डेज' में 2% अतिरिक्त सोना और लकी ड्रॉ, ऑफर सीमित समय के ल... धनतेरस का महाभोग: धन के देवता कुबेर को चढ़ाएं यह खास मिठाई, बरसने लगेगा अपार धन! दिवाली ग्लो टिप्स: सुपर्णा त्रिखा का अचूक घरेलू उपचार, जिससे आपका चेहरा तुरंत चमक उठेगा वोटर लिस्ट में 'सफाई अभियान': महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले हटेंगे हज़ारों डुप्लीकेट नाम, चुनाव आयोग... सिद्धारमैया का कड़ा संदेश: RSS के शताब्दी समारोह में शामिल होने वाले पंचायत अधिकारी पर गिरी गाज, निय... पहले आंखों में झोंका नमक, फिर रेत दिया युवती का गला; शादी से इंकार करने पर युवक ने की छात्रा हत्या पेंशन का महाघोटाला: बरेली में एक शख्स 3 बार मरा, 3 पत्नियों को मिली विधवा पेंशन, जांच में खुली विभाग... दिल्ली में गुलाबी ठंडक की दस्तक, लेकिन हवा होगी ज़हरीली! यूपी-बिहार में गिरेगा पारा, इन 10 राज्यों मे... दिल्ली में हाहाकार! त्योहारी रश के कारण सड़कों पर रेंगती रही रफ्तार, यात्री घंटों जाम में फंसे
धार्मिक

तुला सहित इन 3 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहते हैं कुबेर देवता मिलती है अथाह धन-दौलत

ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियां हैं और इन राशियों के अपने-अपने अलग गुण स्वभाव होते हैं। हर जातक की अलग राशि होती है और उसकी राशि के अनुरूप ही उसका व्यवहार व जीवन काल निर्भर करता है। कुछ राशियों के जातक बहुत लकी व धनवान होते हैं तो कुछ को धन कमाने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आपको बता दें कि जिन जातकों को आसानी से धन प्राप्त हो जाता है, दरअसल उन पर कुबेर देवता की असीम कृपा होती है।

जी हां, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशियों में कुछ खास राशियां ऐसी हैं जिन पर धन के देवता कुबेर हमेशा प्रसन्न रहते हैं। इनके जीवन में कभी धन की कमी नहीं आती और आसानी से इन्हें धन प्राप्त हो जाता है। तो आइए जानते हैं कौन-कौन सी राशियां हैं इनमें शामिल

वृषभ राशि

जिन राशियों पर धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा है उनमें वृषभ राशि वाले शामिल हैं। वृषभ राशि के जातक कुबेर देव की कृपा से समस्त भौतिक सुखों को प्राप्त करने में सफलता पाते हैं। इसके साथ ही इनके पास धन की कभी कमी नहीं रहती। बता दें कि वृषभ राशि के स्वामी शुक्र देव हैं और शुक्र देव को भौतिक सुख-सुविधा, यश, ऐश्वर्य आदि के कारक ग्रह माना जाता है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों पर कुबेर देवता की असीम कृपा होती है। ज्योतिष के अनुसार इस राशि के जातकों के पास धन की कभी आवक कम नहीं होती है। साथ ही इनमें काम को करने की इच्छा शक्ति बहुत प्रबल होती है। साथ ही इस राशि के स्वामी भी शुक्र ग्रह हैं, इसलिए इन्हें सांसारिक सुख पूर्ण रूप से मिलते हैं। यदि इस राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र शुभ स्थान पर हो तो ये मालामाल हो जाते हैं।

कर्क राशि

ज्योतिष के अनुसार कर्क राशि पर हमेशा कुबेर देव मेहरबान रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के लोग अपनी बुद्धिमानी, मेहनत से धन कमाई में सफल होते हैं। इसलिए ये अपने जीवन में आर्थिक रूप से सबल होते हैं और अपनी मेहनत पर करियर में काफी अच्छा मुकाम हासिल करते हैं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को कुबेर देव की कृपा प्राप्त है, इसलिए इन लोगों को कभी भी किसी के सामने धन के लिए किसी का मोहताज नहीं होता पड़ता है। इस राशि जातक अपने काम को लेकर काफी जुनूनी होते हैं। ये अपनी कर्मठता के कारण परिस्थितियों को अपने अनुकूल करने में सफल होते हैं।

कुबेर देवता को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

कुबेर देव को प्रसन्न करने के लिए सोने, चांदी या पंचलोहा में से किसी एक धातु में कुबेर यंत्र को बनवाएं। यदी आप बनवाना नहीं चाहते हैं तो बाजार से कुबेर यंत्र लाकर विधिवत उसकी स्थापना करें और प्रतिदिन इसकी पूजा करें।

Related Articles

Back to top button