दिल्ली-एनसीआर में फिटजी के सेंटर बंद होने के मामले में संस्था के मालिक सहित 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. नोएडा के सेक्टर-58 और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
इन मुकदमों में फिटजी के मालिक डीके गोयल, चीफ फाइनेंस ऑफिसर (सीएफओ) राजीव बब्बर, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) मनीष आनंद, ग्रेटर नोएडा शाखा के प्रमुख रमेश बटलेश समेत 12 लोगों को नामजद किया गया है.
नोएडा पुलिस के डिप्टी कमिश्नर रामबदन सिंह ने कहा कि इन सभी के खिलाफ आपराधिक साजिश और विश्वासघात के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिटजी कई शिक्षकों ने महीनों से वेतन न मिलने के कारण इस्तीफा दे दिया है.
इसके दो सेंटर के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिटजी देश भर में 73 केंद्र चलाता है. फिटजी केंद्रों के अचानक बंद होने से लाखों रुपये की फीस का भुगतान करने वाले कई छात्र और उनके अभिभावक परेशानी में पड़ गए हैं.