कहते हैं कि प्यार में उम्र की कोई सीमा नहीं होती. प्यार के मामले में लोगों को अक्सर कहते देखा होगा कि ‘दिल तो बच्चा है जी’. कई ऐसे मामले हमने देखे हैं जहां अधेड़ उम्र का दूल्हा पोती की उम्र की लड़की से शादी कर लेता है. तो वहीं, कई ऐसे मामले भी होते हैं कि नौजवान लड़कों को अपने से उम्र में कहीं बड़ी महिलाओं से प्यार हो जाता है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी ऐसा ही कुछ अटपटा मामला सामने आया है. यहां एक दादी अम्मा 30 साल के प्रेमी संग फुर्र हो गई.
दादी अम्मा का 8 साल पहले भी अपने एक प्रेमी संग भाग गई थी. लेकिन फिर वापस लौट भी आई थी. परिवार को जब भनक लगी कि महिला ने दोबारा ऐसा कुछ कर दिया है तो वो थाने आ पहुंचे. यहां उन्होंने मामला दर्ज करवाया है. परिवार पुलिस वालों से गुहार लगा रहा है कि उनकी इज्जत को महिला खाक करके चली गई है. उसे ढूंढकर वापस घर लाया जाए और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
मामला बजरिया थाना क्षेत्र का है. यहां पी रोड के पास गांव में रहने वाला एक परिवार फूल का व्यापार करता है. घर में भरा पूरा परिवार है. जिसमें पति पत्नी के उसके तीन बच्चे और मां शामिल हैं. एक बेटे की शादी भी हो चुकी है, जिसका खुद एक बेटा है.
फूल व्यापारी की पत्नी जो दादी बन चुकी है अब 30 वर्षीय प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई है. घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. परिवार की मानें तो इसके पहले भी फल व्यापारी की पत्नी दादी एक लड़के के साथ भाग चुकी है. 8 साल पहले हुई इस घटना में दादी फिर वापस आ गई थी.
महिला के बेटे ने क्या कहा?
एक बार फिर दादी ने अपना घर से भागने का काम किया. इस बार 30 वर्षीय लड़के के साथ भाग गई है. बेटे ने बताया कि उसकी मां परिवार के बारें में जरा सा भी नहीं सोचती है. पिताजी के साथ भी मारपीट करती है. इस संबंध में थाना में तहरीर देकर पूरे मामले की जानकारी दी है. बजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.