महाराष्ट्र के पुणे में दुर्लभ बीमारी से हड़कंप मच गया है. पुणे और उसके आसपास के शहरों में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुणे में अबतक 101 मामले आ चुके हैं. वहीं जीबीएस से संक्रमित 15 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. एक मरीज की मौत हो चुकी है. जीबीएस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. इस बीच महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री प्रताप सरनाईक ने TV9 भारतवर्ष से बात करते हुए कहा कि ये एक बीमारी रहस्यमयी है, कई लोग एडमिट हो रहे हैं.
उन्होंने बताया कि पुणे, सोलापुर और पश्चिम महारष्ट्र में कई केसेस सामने आ रहे है. हमारी सरकार ने मुफ्त इलाज का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि कमला नेहरू अस्पताल में मरीजों का इलाज जारी है. इस बीमारी के चलते मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, हालांकि सरकार अलर्ट है और हालात पर नजर बनाए हुए है. सरनाईक ने बताया कि आरोग्य मंत्री लगातार ध्यान दिए हुए है. लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है सरकार हर संभव मदद कर रही है.
‘हमारे नेताओं से सीखें उद्धव और शरद पवार’
इसके साथ ही मंत्री प्रताप सरनाईक ने विपक्षी गठबंधन पर भी तंज किया. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे और शरद पवार बैठक ले रहे है लेकिन उन्हें हमारे नेताओं से सीखना चाहिए. एकनाथ शिंदे शिवसेना के हर नेता और लोगो से मिल रहे हैं और अपनी ताकत बढ़ा रहे हैं. मंत्री ने कहा कि इन लोगों को भी लोगों और अपने नेताओं ने मिलना चाहिए ताकि इनकी ताकत बढ़ सके वरना इनकी संख्या 20 से 2 होने में समय नहीं लगेगा.
‘महाराजा पर डांस फिल्माना गलत, इसे फौरन हटाना चाहिए’
इसके अलावा मंत्री ने फिल्म छावा पर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा किछत्रपति संभाजी महाराज पर डांस फिल्माना गलत है, इस पर विवाद हो रहा है, लोग नाराज हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाराजा का चरित्र दुनिया को दिखाओ लेकिन उसमें कुछ गलत नहीं होना चाहिए. सरनाईक ने कहा कि हम फिल्म बनाने वालों को कहेंगे कि तुरंत ये आपत्तिजनक दृश्य फिल्म से हटा दिया जाए.