ब्रेकिंग
उन्हें मोक्ष का ज्ञान नहीं… महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से रामभद्रा... वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं, जो सच छिपाए वो कभी योगी नहीं हो सकता, मिल्कीपुर में बोले अखिल... ‘पिता के शव के 2 टुकड़े करो, एक तुम जलाओ और एक मैं’… अंतिम संस्कार के लिए 2 बेटों में लड़ाई अभिषेक शर्मा का वो फैसला जिसने बदल डाली उनकी जिंदगी, बन चुके हैं खौफ का दूसरा नाम Kissing Scene के बाद भारी कीमत चुकाते हैं इमरान हाशमी, पत्नी करती हैं पिटाईं, वसूलती हैं लाखों बजट के बाद मुकेश अंबानी देंगे जनता को सौगात, इतना चढ़ सकता है रिलायंस का शेयर 2025 में इंस्टाग्राम पर आप भी हो जाएंगे वायरल, काम आएंगे ये टूल्स स्कंद षष्ठी व्रत का इस विधि से करें पारण, जीवन में बनी रहेंगी खुशियां! अमेरिका के जिस USAID को एलन मस्क ने बताया क्रिमिनल संगठन वो क्या काम करता है? वैलेंटाइन डे पर पहनें शिमरी गाउन, ग्लैमरस लुक की हर कोई करेगा तारीफ

ससुर-दामाद में ही पत्थरबाजी… शादी में साथ में बैठकर पी रहे थे शराब, अचानक दोनों भिड़ गए

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शराब का जाम छलका रहे एक ससुर दामाद के बीच हुए झगड़े में कई घरों में खिड़कियों के कांच टूट गए. वहीं शादी समारोह का पूरा माहौल कुरुक्षेत्र में बदल गया. घटना ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र का है. सूचना मिलने पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचा दिया. हालांकि बाद में दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और इसे पारिवारिक विवाद बताकर पुलिस से कोई कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया. इसके बाद पुलिस ने भी दोनों पक्षों को जाने दिया है.

जानकारी के मुताबिक कंपू थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी स्थित हरिजन बस्ती में बारात आई थी. शादी समारोह के दौरान ही एक ससुर और दामाद एक साथ बैठकर शराब पीने लगे. बताया जा रहा है कि नशा चढ़ने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों मारपीट करने लगे. इतने में दोनों पक्षों की ओर से कुछ लोग और इस झगड़े में कूद पड़े. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया. इसकी वजह से शादी समारोह में जुटे लोग इधर उधर भागने लगे. वहीं पूरा समारोह लड़ाई के मैदान में बदल गया.

बस्ती में फैली दहशत

बताया जा रहा है कि इस झगड़े में हुए पथराव की वजह से आसपास के कई घरों की खिड़कियों में लगे कांच टूट गए. वहीं मौके पर खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. देर रात हुए इस घटनाक्रम की वजह से बस्ती में दहशत फैल गई. यहां रहने वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया और थाने ले आई. हालांकि यहां दोनों पक्षों ने आपस में बातकर समझौता कर लिया.

वायरल हो रहा सीसीटीवी फुटेज

इसके बाद पुलिस ने भी बिना किसी कार्रवाई के दोनों पक्षों को रिहा कर दिया. इसी बीच घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सोशल मीडिया में वायरल होने लगी. इस वीडियो पर पुलिस ने बयान दिया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है. यदि घटनाक्रम से जुड़ा कोई व्यक्ति शिकायत देता है तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

उन्हें मोक्ष का ज्ञान नहीं… महाकुंभ भगदड़ में मारे गए लोगों पर धीरेंद्र शास्त्री के बयान से रामभद्राचार्य का किनारा     |     वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं, जो सच छिपाए वो कभी योगी नहीं हो सकता, मिल्कीपुर में बोले अखिलेश     |     ‘पिता के शव के 2 टुकड़े करो, एक तुम जलाओ और एक मैं’… अंतिम संस्कार के लिए 2 बेटों में लड़ाई     |     अभिषेक शर्मा का वो फैसला जिसने बदल डाली उनकी जिंदगी, बन चुके हैं खौफ का दूसरा नाम     |     Kissing Scene के बाद भारी कीमत चुकाते हैं इमरान हाशमी, पत्नी करती हैं पिटाईं, वसूलती हैं लाखों     |     बजट के बाद मुकेश अंबानी देंगे जनता को सौगात, इतना चढ़ सकता है रिलायंस का शेयर     |     2025 में इंस्टाग्राम पर आप भी हो जाएंगे वायरल, काम आएंगे ये टूल्स     |     स्कंद षष्ठी व्रत का इस विधि से करें पारण, जीवन में बनी रहेंगी खुशियां!     |     अमेरिका के जिस USAID को एलन मस्क ने बताया क्रिमिनल संगठन वो क्या काम करता है?     |     वैलेंटाइन डे पर पहनें शिमरी गाउन, ग्लैमरस लुक की हर कोई करेगा तारीफ     |