माछलिया घाट में असंतुलित होकर ट्रक पलटा दबने से चार लोगों की मौत
राजगढ़। इंदौर अहमदाबाद मार्ग फोरलेन स्थित मछलियां घाट में सोमवार देर शाम एक ट्रक वहां असंतुलित होकर पलटी खा गया। ट्रक के नीचे दबने से चार लोगो की मौत भी हो गई है। जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते राजगढ़ पुलिस थाना प्रभारी कमलसिंह पावर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए थे। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक में दबे लोग चिल्लाते हुए मदद की पुकार लगा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े सात बजे मछलिया घाट से गुजर रहा ट्रक क्रमांक यूपी 78डीएन 3124 अचानक असंतुलित होकर पलटी खा गया।
इस दौरान बाइक सवार सहित राहगीर भी इसकी चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की दबने से मौत होने की खबर है। घटना के दौरान फोरलेन पर जाम की स्थिति भी बन गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों की मदद कर हॉस्पिटल भिजवाया गया और यातायात व्यवस्था बहाल कराई गई।






