ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
मध्यप्रदेश

उज्जैन में सड़क चौड़ीकरण का दौर जारी गौतम मार्ग चौड़ा करने के लिए 28 मकान तोड़े

 उज्जैन। मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शहर में सड़कों को चौड़ा करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गौतम मार्ग (केडी गेट से ईमली तिराहे तक) को 15 मीटर चौड़ा करने के लिए रविवार को नगर निगम ने कदम आगे बढ़ा दिया।

निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह के निर्देश पर दल-बल के साथ कार्रवाई करने उपायुक्त चन्द्रशेखर निगम और भवन अधिकारी अनिल जैन पहुंचे। उन्होंने भूअर्जन की कार्रवाई के लिए चाैड़ीकरण की जद में आ रहे 439 मकानों में से 25 से 30 मकान जेसीबी-पोकलेन से तुड़वाए।

शाम को मलबा उठवाकर मार्ग साफ कराया। कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में बिजली गुल रखी गई। इससे क्षेत्रीय रहवासी गर्मी से बेहाल परेशान हुए। धूल उड़ने से आसपास के लोगाें को भी परेशानी हुई। कार्रवाई देखने बड़ी संख्या में लोग जमा हुए, जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिसवालों को मशक्कत करना पड़ी।

महापौर मुकेश टटवाल चौड़ीकरण की कार्रवाई पर दिनभर नजर रखे रहे हैं। उन्होंने रहवासियों की समस्याओं का त्वरित समाधान कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी और जल कार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी प्रकाश शर्मा को भेजा।

मीडिया से कहा है कि यातायात समस्याओं के समाधान, आवागमन की सुगमता और नगर के सुव्यवस्थित विकास की द्ष्टि से मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है। नागरिकों से अपील भी की जा रही थी कि वे स्वयं अपने प्रभावित भवन भाग हटा लें, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।

रहवासियों ने खुद अपने भवन तोड़ना शुरू कर दिया। चौड़ीकरण की कार्रवाई के दौरान नागरिकों के हितों के संरक्षण का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। भवनों के अपेक्षित भाग को पूर्ण सुरक्षा के साथ तोड़ा जा रहा है। पानी तथा विद्युत की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है। प्रभावित भवन स्वामियों को नियमानुसार जो कुछ भी मुआवजा या एफएआर सुविधा मिलेगी, उसमें निष्पक्षता और पारदर्शिता का ख्याल रख अविलंब कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

चौड़ीकरण प्रभावितों को मुआवजा दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे कुछ क्षेत्रीय रहवासियों ने कांग्रेस नेताओं के साथ रविवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया। यज्ञ में पार्षद सपना सांखला, गीता रामी, पूर्व विधायक बटुकशंकर जोशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता यादव, भरत शंकर जोशी, अभिषेक लाला, अशोक भाटी आदि ने आहुतियां दीं।

महाकाल मार्ग होगा 24 मीटर चौड़ा, प्रभावित भवन स्वामियों को मिला नोटिस

महाकाल मंदिर से महाकाल घाटी तक का मार्ग 24 मीटर चौड़ा करने के लिए नगर निगम ने प्रभावित भवन स्वामियों को नोटिस भेजा है। इस नोटिस से भवन स्वामियों की नींद उड़ गई है। लगभग सभी भवन व्यावसायिक श्रेणी के हैं, जिनमें होटल, रेस्त्रा और दुकानें संचालित हैं। नगर निगम का कहना है कि वर्तमान में मार्ग 12 मीटर चौड़ा है। उज्जैन मास्टर प्लान- 2035 में मार्ग को 24 मीटर चौड़ा करने का जिक्र है।

उज्जैन में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या काे ध्यान में रख मार्ग को चौड़ा करना आवश्यक है। इधर, नोटिस पाए भवन मालिकों ने बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे के साथ रविवार को बैठक की। तय किया कि वे मार्ग 18 मीटर चौड़ा करने के पक्ष में हैं, मगर इससे अधिक चौड़ा किया तो उनका व्यापार-व्यवसाय चौपट हो जाएगा। 24 मीटर चौड़ा मार्ग करना कतई ठीक नहीं है। सभी ने कलेक्टर संग बैठक कर समाधान निकालने का निर्णय लिया।

Related Articles

Back to top button