ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
देश

खंडवा में दोस्त के जन्मदिन का केक कटवाने से पहले युवक हुआ हादसे का शिकार

खंडवा। खंडवा जिले सिंगोट के निकट ग्राम रामपुरा में शुक्रवार रात ट्रैक्टर की बाइक से टक्कर में बाइक सवार चार दोस्तों में एक की मौत और तीन घायल हो गए। इनमें रोहित का जन्मदिन था। वह अपने तीनों दोस्तों के साथ केक लेने खंडवा आया था। यहां से लौटते समय रात करीब दस बजे गांव के समीप ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई। इसमें 19 वर्षीय आनंद रामसिंह गोले ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

पिता की भी हो चुकी है दुर्घटना में मौत

वहीं तीन अन्य साथियों में बर्थडे बाय 18 वर्षीय रोहित पुत्र चिंताराम, 22 वर्षीय राहुल पुत्र दिलिप, 27 वर्षीय रविंद्र पुत्र हौसीलाल को भी चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना में आनंद गोले की मौत हो जाने से दोस्त के जन्मदिन पर केक कटवाने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी। मृतक आनंद परिवार में इकलौता था। करीब छह माह पहले पिता रामसिंह गोले की भी दुर्घटना में मौत हो चुकी है। पिता की मौत संदेहास्पद परिस्थियों में होने पर स्वजनों ने हत्या की आंशका व्यक्त कर जांच की मांग की थी।

आनंद फोटोग्राफी भी करता था

पिपलोद थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा और परिवार में घटना को लेकर माहौल गमगीन है। घायल युवक ने बताया कि रामपुरा जाने के दौरान लछोरा ने अपने गांव की तरफ मुड़ने पर सामने से अचानक ट्रैक्टर आने से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर सोयाबीन लेकर गरण गांव से पिपलोद जा रहा था। बाइक आनंद चला रहा था। वह फोटोग्राफी भी करता था।

रात के अंधेरे में अंधे मोड पर ट्रैक्टर की लाइट आंखों पर ऐसी पड़ी कि कुछ समझ नहीं पाए। ट्रैक्टर के अगले पहिये से टकराकर रोड पर गिर गएए पीछे बैठे आनंद को सिर में गंभीर चोंट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। डीलक्स बाइक रवींद्र की थी, जो कि खुद ही ड्राइव कर रहा था। घायल रवींद्र, रोहित और राहुल को जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक आनंद का शव पोस्टमार्टम उपरांत परिवार को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button