ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 3 दिनों में पात्र हितग्राहियों की संख्या बढ़ी 3000 से अधिक

मंडला। आखिरकार वह दिन आ ही गया जब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों के खाते में ₹1000 जमा किए जाने हैं। शनिवार को सिंगल क्लिक के जरिए पात्र महिलाओं के बैंक खाते में हजार जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिले के लिए सौभाग्यपूर्ण यह है कि 10 जून को जिले की 1,91,763 महिलाओं के खाते में यह राशि जमा की जाएगी। जबकि 7 जून को जारी की गई सूची में हितग्राहियों की संख्या 1,88,000 थी।

तो जमा होने वाली राशि खाते में भी भेजी जाएगी

यह सूची 6 जून तक डीबीटी लिंक्ड एवं अन्य दस्तावेज प्रक्रिया पूर्ण करने चुके हितग्राहियों की सूची थी, जिसे 7 जून को जारी किया गया था। साथ ही विभागीय अधिकारियों का यह भी कहना था कि 7, 8 एवं 9 जून को भी यदि पात्र महिलाओं के पूर्ण किए जा चुके दस्तावेजों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो अंततः 10 जून को जमा होने वाली राशि उनके खाते में भी भेजी जाएगी।

यह वे महिलाएं, जिनके दस्तावेज 6 जून तक पूर्ण नहीं थे

पिछले 3 दिनों में 3,763 अतिरिक्त महिलाओं को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त करने वाली हितग्राहियों की सूची में जोड़ा गया। यह वे महिलाएं हैं। जिनके दस्तावेज 6 जून तक पूर्ण नहीं हो पाए थे। 3 दिन में 3000 से अधिक महिलाओं को जोड़े जाने से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह बना है और उनका भरोसा भी बढ़ा है कि 10 जून के बाद भी यदि उनके दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरी हुई तो उनके खाते में भी योजना की राशि अवश्य जमा की जाएगी।

जिले में 1,95,835 हितग्राहियों को माना पात्र

गौरतलब है कि जिलेभर में कुल 1,95,835 आवेदन के हितग्राहियों को पात्र माना गया है।यानी जिले में अभी 4072 ऐसे हितग्राही शेष हैं जिनके दस्तावेजों को पूर्ण किया जाना बाकी है। महिला बाल विकास विभाग के सहायक संचालक रोहित बड़कुल का कहना है कि दस्तावेज प्रक्रिया पूरे होने के बाद शेष महिलाओं के खाते में भी राशि अवश्य पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button