महाकुंभ जा रही बस में चढ़ीं दो छात्राएं, तभी कंडक्टर ने लगा दिया लॉक, यात्री करने लगे गंदे इशारे; निर्भया जैसा कांड हो ही जाता कि…
मध्य प्रदेश के दमोह से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दो नाबालिग छात्राएं चलती यात्री बस से कूद गईं, जिस कारण उन्हें गंभीर चोट आई हैं. फिलहाल दोनों छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि छात्राएं जिस बस में सवार थीं, वहां उनसे छेड़छाड़ की जा रही थी. कंडक्टर ने तो बस का दरवाजा तक लॉक कर दिया. कहीं कुछ गलत न हो जाए, इस डर से दोनों छात्राओं ने बस से छलांग लगा दी.
इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनससी फैली गई है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को अधरोटा गांव से नौवीं क्लास में पढ़ने वाली दो छात्राएं स्कूल जाने के लिए एक बस में सवार हुईं. उनका स्कूल टोरी में था. छात्राओं की सोमवार को स्कूल में परीक्षा भी. जिस बस में दोनों सवार थीं, उसमें उनके अलावा 5 लोग ही सवार थे.
पांच में से दो लोगों ने चलती बस में लड़कियों को देख अश्लील इशारे करने शुरू कर दिए. इस बीच कंडक्टर ने भी बस का पीछे का दरवाजा लॉक किया. यह देख लड़किया घबरा गईं और चलती बस से कूद गईं, ताकि उनके साथ कुछ गलत न हो जाए. सड़क किनारे पड़ी दोनों बच्चियों को देख लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा.
दोनों छात्राओं का इलाज जारी
लोगों ने लड़कियों को उठाया और पुलिस को सूचना दी. उन्होंने कुछ दूरी पर बस को भी रोका लेकिन उसमें सवार सभी लोग किसी तरह भाग निकले. उधर, गंभीर रूप से चोटिल लड़कियों को दमोह के जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनो को सिर पर चोटें हैं. हालांकि, डाक्टर्स के मुताबिक दोनों लड़कियां खतरे से बाहर हैं.
महाकुंभ जा रही थी बस
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को जब्त कर लिया है. वहीं, बस ड्राइवर-कंडक्टर सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई जारी है. वहीं, एग्जाम से वंचित रही छात्राओं को फिर एग्जाम दिलाने कलेक्टर ने पहल की है. एडिशनल एसपी सन्दीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि ये बस कुंम्भ मेले के लिए बुक की गई थी और तीर्थ यात्रियों को लेने जा रही थी. इसी बीच ये छात्राएं इस में बैठ गईं.