रीवा में महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की मदद के लिए ड्यूटी पर लगाए अधिकारी नहीं मिले, कमिश्नर ने लिया एक्शन
रीवा। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे कुंभ मेले को लेकर नेशनल हाईवे 30 पर विभिन्न अधिकारियों को तैनात किया गया था। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात तकरीबन 12 बजे रीवा कमिश्नर बीएस जामोद एवं प्रभारी आईजी साकेत प्रसाद पांडे अमरपाटन चेक पाइंट पर पहुंचे।
जहां रात 12 से मैहर जिले के महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अमरपाटन नागेंद्र प्रताप सिंह तिवारी की ड्यूटी निर्धारित की गई थी। थैंक्स समय सीमा पर वह मौके पर उपस्थित नहीं पाएंगे। जिसके बाद कमिश्नर रीवा द्वारा उन्हें मौके के पर ही निलंबित कर दिया गया है।