महाकुंभ: ग्वालियर से दो ट्रेनों से 6500 से अधिक यात्री रवाना हुए प्रयागराज एमपी-छत्तीसगढ़ By Khabar Top Desk On Feb 12, 2025 26 ग्वालियर। महाकुंभ में पूर्णिमा के स्नान के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ प्रयागराज के लिए रवाना हो रही है। यही कारण है कि रेलवे को मांग आधारित स्पेशल अनारक्षित ट्रेनों का संचालन करना पड़ रहा है। मंगलवार को रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना किया गया, जबकि बुंदेलखंड एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आधा घंटे की देरी से संचालित की गई। 26 Share