ग्वालियर। 13 घंटे 33 मिनट तक अपहरणकर्ताओं के चंगुल में रहा मासूम शिवाय अपने माता-पिता के पास सकुशल लौट आया है। अपराधियों में पकड़े जाने का डर था, जनता भी खुलकर इस घटना के विरोध में सामने आई…नतीजन अपराधी शिवाय को छोड़कर भाग गए।
शिवाय की सुरक्षा सबसे जरूरी थी और वह सकुशल लौट आया। अब लोगों की मांग है कि अपराधियों को सबक भी ऐसा मिले, जिससे रूह कांप उठे। जितनी दुस्साहसिक वारदात की, ऐसी ही सजा भी मिलनी चाहिए।
शिवाय तो घर लौट आया है, लेकिन अभी अपराधी पकड़ से बाहर हैं। यह पुलिस के लिए चुनौती है। हालांकि, अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जिन पर टीमें लगी हुई हैं।
आईजी ग्वालियर रेंज, आइजी चंबल रेंज, डीआईजी ग्वालियर रेंज, एसएसपी ग्वालियर, भिंड और मुरैना। इसके अलावा ग्वालियर के एएसपी श्रीकृष्ण लालचंदानी, सीएसपी आयुष गुप्ता, सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, आठ निरीक्षक और करीब 100 जवान 14 घंटे तक बच्चे को सकुशल घर लौटाने और आरोपितों की तलाश में लगे रहे।
बाजार बंद, चक्काजाम भी किया
इस घटना से व्यापारी गुस्से में थे। घटना के चलते मुरार का बाजार बंद हो गया। कारोबारियों ने एकजुट होकर बारादरी चौराहे पर चक्काजाम भी कर दिया। पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई। लेकिन रात को जैसे ही बच्चा सकुशल घर लौटा तो पुलिस के समर्थन में नारे भी लगे। लोगों ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया।
माननीयों ने परिवार को बंधाया ढांढस, कहा-हम आपके साथ
गुरुवार की सुबह मासूम शिवाय के अपहरण की सूचना जैसे ही बहु प्रसारित हुई जनप्रतिनिधियों और व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मुरार स्थित सीपी कालोनी (अपह्त बच्चे का निवास) पहुंचकर पूरे परिवार को ढ़ांढ़स बंधाया। मां आरती और पिता राहुल गुप्ता से कहा आप चिंता न करें पूरा शहर आपके साथ है।
बच्चे शिवाय के सकुशल मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने पुलिस, प्रशासन, मीडिया एवं ग्वालियर के सेवाभावी नागरिकों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है पुलिस एवं सभी के साझा प्रयासों से यह सफलता मिली है। त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस की सराहना की है।
विधानसभा अध्यक्ष ने भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर अपहरण की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। तोमर ने बच्चे के परिजनों को भी भरोसा दिलाया है कि प्रदेश सरकार आपके साथ है। बच्चे को सकुशल घर लाया जाएगा। उनके बेटे देवेंद्र तोमर राहुल गुप्ता के निवास भी गए। इसके बाद महापौर शोभा सिकरवार पहुंची, परिवार से मुलाकात कर उन्होंने कहा पूरा शहर आपके साथ खड़ा है।
हम सभी भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि बच्चा शीघ्र ही सकुशल कर वापस आए। चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल व्यापारियों के साथ राहुल गुप्ता के निवास पर पहुंचे और परिवार को बच्चे के मिलने भरोसा दिलाया।
सोशल मीडिया पर अपील भी की कि आपके भी भतीजे भांजे होगे। उस बच्चे में उसको देखे वह आपके पुत्र, भतीजा या भांजे जैसा ही है। इसलिए आपको उस मानवता के साथ करुणा का वास्ता। सांसद भारत सिंह कुशवाहा ने पीड़ित परिवार से फ़ोन पर बात की। परिजनों को भरोसा दिया कि पुलिस अपना काम कर रही है। जल्द ही बच्चे को सुरक्षित परिजनों तक लेकर लौटेगी।