खतरनाक है टेलीग्राम एप, सबसे ज्यादा साइबर ठगी इसी से… बैंक अकाउंट तक बेचे जा रहे एमपी-छत्तीसगढ़ By Khabar Top Desk On Feb 14, 2025 23 ग्वालियर। साइबर ठगी की घटनाओं की पुलिस पड़ताल में यह सामने आया है कि इसमें टेलीग्राम एप का सर्वाधिक उपयोग हो रहा है। चाहे नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी हो या फिर रेटिंग देने के जरिये ठगी हो या नए निवेशों के नाम पर होने वाली ठगी, सभी में टेलीग्राम एप का उपयोग हो रहा है। इतना ही नहीं इसके जरिये बैंक खाते तक बेचे जा रहे हैं। इन बैंक खातों में ठगी की रकम को क्रिप्टो एक्सचेंज के जरिये यूएसडीटी (डालर जैसा डिजिटल टोकन) सहित अन्य क्रिप्टो करेंसी में बदलकर चीन तक भेजा जा रहा है। यही वजह है कि अब ग्वालियर पुलिस टेलीग्राम एप को प्रतिबंधित करने के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र यानी आइ4सी को पत्र लिखने जा रही है। 23 Share